देखिए वीडियो! चतुर्थ बैच के शिक्षकों का चार दिवसीय गैर आवासीय एफएलएन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
👉खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह कुशल नेतृत्व में चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न
👉विषयवार एआरपी के द्वारा दिया गया कुशल प्रशिक्षण
👉चतुर्थ बैच का चार दिवसीय प्रशिक्षण आज सफलतापूर्वक संपन्न
अंबेडकर नगरl शिक्षा क्षेत्र जलालपुर बीआरसी पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का एफएलएन पर आधारित गैर आवासीय प्रशिक्षण निरंतर चल रहा है जोकि अध्यापकों/अध्यापिकाओं का संयुक्त रुप से बैच बनाया गया है। प्रशिक्षण के चौथे चरण को समाप्त करते हुए अब पांचवें बैच के परीक्षण की शुरुआत होगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआरसी जलालपुर में एफएलएन पर आधारित गैर आवासीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शिक्षकों/शिक्षिकाओं के चौथे बैच का आज अंतिम दिन बड़े ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
चौथे बैच का प्रशिक्षण 8 मार्च से लगातार 12 मार्च तक चलता रहा। प्रशिक्षण के अंतिम दिन बीते दिनों की तरह सुबह 10 बजे ईश्वर की वंदना के बाद प्रारंभ हुआ। एआरपी उमेश यादव द्वारा शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को गणित पर आधारित फार्मूला, सवालों एवं बच्चों को गणित से परिचय कराते हुए उनका सर्वांगीण विकास किस स्तर पर और कैसे करना है उसके बारे में बड़ी ही बारीकियों के साथ चरणबद्ध तरीके से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया।
एक अध्यापक एवं अध्यापिका को जब एक नौनिहाल (छात्र)विद्यालय के आंगन में प्रवेश लेता है तो उसके साथ किस तरह से व्यवहार करना चाहिए उसे अपने आप में कैसे आत्मसार करना है और शिक्षक विद्यालयी परिवेश एवं किताबों से रूबरू किस तरह से करवाया जाए कि उसमें बच्चा पूरी तरह से रूचि लेने लगे और फिर सीखने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सके जिससे उस बच्चे का धीरे-धीरे विद्यालय और शिक्षक से एक गहरा नाता बन जाए और वह बच्चा ज्ञान अर्जित करने में परिपक्व हो जाए।
जिससे उस बच्चे का गुणवत्तापूर्ण सर्वांगीण विकास हो सके। तो वही एआरपी मित्रसेन वर्मा, दिनेश वर्मा और मोहम्मद कासिम द्वारा अपने-अपने विषयों के आधार पर शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अलग-अलग बिंदु पर चर्चा करते हुए खुद को प्रदर्शित किया और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह वर्धन किया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम दौर में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन क्विज की व्यवस्था की गई थी जिससे शिक्षकों शिक्षकों द्वारा हल किया गया यह क्विज कुल 20 अंकों का था। के उपरांत इस चार दिवसीय गैर आवासीय फलन प्रशिक्षण का सत्र “वंदे मातरम्” गीत के साथ संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गुप्ता,शैलेंद्र कुमार अजय गुप्ता अमितेश कुमार, इंद्रजीत, गुलाम रजा, राकेश,मो.मेंहदी,अध्यापिका शालिनी त्रिपाठी,गीता,निशा,
प्रतिभा मौर्य, कासिम बानो,निशांत फात्मा, आराधना,अर्पणा सुनीता, परवीन के अलावा चतुर्थ बैच के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रही।