Local

दीवान बाजार वार्ड नंबर 40 में जलकल के ट्यूबेल खराब होने से पिछले दो महीने से नहीं मिल पा रहा शुद्ध पेयजल!

  • दीवान बाजार वार्ड नंबर 40 में जलकल के ट्यूबेल खराब होने से पिछले दो महीने से नहीं मिल पा रहा शुद्ध पेयजल!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ गोरखपुर!

गोरखपुर। दीवान बाजार वार्ड नं 40 में लगे जलकल में पिछले 2 माह से ट्यूबेल खराब हो जाने से सैकड़ो परिवारों को नवरात्रि, और रमजान, के पवित्र पर्व पर शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है । लोगों का कहना है कि जलकल में लगे ट्यूबेल खराब होने से हम सभी लोगों के घरो में काफी समय से पानी के पाइप लाइन में बालू, मिट्टी व गंदा पानी आने से हम सभी को काफी परेशानी हो रही है। जलकल विभाग द्वारा बताया गया है कि जलकल के ट्यूबेल ने बालू मिट्टी उठा लिया है। आपको बता दे कि जलकल में लगे ट्यूबेल बदलवाने के लिए आज ज्ञान चंद कुशवाहा के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मुलाकात कर जल्द से जल्द नया ट्यूबेल लगवाने व मरम्मत कराने हेतु आवेदन पत्र दिया गया । इस मौके पर मुहल्ले के राजाराम कुशवाहा, आशीष कुमार सैनी, शुबोध गुप्ता, कौशल गुप्ता, विक्की कुशवाहा , पंकज यादव ,सुमित चौधरी ,अनुराग वर्मा ,विकाश प्रजापति, आदर्श सिहं, उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा विशेष संवाददाता गोरखपुर बेलाल अहमद!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!