Local

त्रिलोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया योग शिविर का आयोजन

टाण्डा (अम्बेडकर नगर ) आजादी के 75वे वर्ष गाठ पर आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तहसील प्रशासन एवं नगर पालिका। परिषद प्रशासन के सयुक्त तत्वाधान मे पताजलि योग समिति टाण्डा के सहयोग सेआयोजित अमृत योग शिविर सम्पन्न हुआ !

औधोगिक बुनकर नगरी टाण्डा के त्रिलोक नाथ स्नातकोत्तर महाविधालय के विशाल प्रागण मे उप जिलाधिकारी टाण्डा दीपक वर्मा की अध्यक्षता में भब्य अमृत योग शिविर का आयोजन हुआ !मगंलवार को सुबह साढे पाच बजे से ही भारी सख्या मेपुरूषो ,महिलाओ ,बच्चोएवं युवको समेत 1500 लोगो ने बढ-चढ कर प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी दीपक वर्मा ने कहा कि हम सभी को योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए और प्रत्येक दिन योग करना चाहिए जिससे हमें बीमारियां न होने पाए। योग शिक्षक सुरेश बजाज ने कहा कि जो करेगा योग वही रहेगा निरोग इसलिए योग अवश्य करें और खुद सुरक्षित रहें बीमारियां करीब न आ सके इसके लिए योग आवश्यक है।

कार्यक्रम मे प्रशिक्षण पतंजलि योग समिति टाण्डा के सुरेश बजाज ,पवन अग्रवाल ,राजेश कुमार तथा सुशील आदि द्वारा योगाभ्यास कराया गया !इसमे तहसील क्षेत्र के अधिवक्ता गण ,पत्रकारो तथा सम्मानित नागरिक के साथ साथ विभिन्न विधालयो के बच्चो के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया !

शिविर मे मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी टाण्डा सन्तोष कुमार ,वीडीओ टाण्डा दिवाकर सिंह, अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव ,ईओ इल्तफातगंज उमेश कुमार पासी नायब तहसीलदार टाण्डा राहुल कुमार सिह आदि लोग उपस्थित रहे ! योग शिविर में अनुलोम विलोम भस्त्रिका कपालभाति बटरफ्लाई, उज्जाई, भुजंगासन तथा सूर्य नमस्कार आदि आसन कराए गए। कानूनगो गुलाब सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए घड़ी से चोटी का जोर लगा दिया.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!