तालाब की भूमि पर कब्जा कर बने अवैध निर्माण को तहसील प्रशासन व नगरपालिका टीम ने बुलडोजर से ढहाया
टांडा(अम्बेडकरनगर)टांडा तहसील क्षेत्र के मुसहां मोहल्ले में शासन की मंशा अनुसार तालाब की भूमि पर अवैध ढंग से जमीन पर कब्जा करने पर तहसील प्रशासन व नगरपालिका टीम ने पुलिस की मदद से बुलडोजर से अवैध निर्माण ढहा दिया। तालाब भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चले बुलडोजर से हड़कंप मच गया टांडा के अलीगंज मूसहां मोहल्ले में स्थित गाटा संख्या 206 पर अवैध ढंग से पावर लूम फैक्ट्री पर सोमवार को नगरपालिका टीम व तहसील प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से बुलडोजर चलाया.
तालाब की भूमि पर नाले के किनारे बनी बाउंड्री वाल को बुलडोजर के सहारे धराशाई किया गया फैक्ट्री के अंदर लगे पावर लूम व अन्य मशीनों को हटाने के निर्देश उप जिलाधिकारी ने पूर्व मे दिया था जिसके तहत 24 घंटे का समय दिया गया था उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा तथा पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव ने संयुक्त अभियान चलाकर तालाब भूमि गाटा संख्या 206 को अतिक्रमण मुक्त कराया।इस कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों मे ।हडकंप मच गया । उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा ने बताया कि तलाब की भूमि पर बने अवैध निर्माण को ढहा दिया गया ।