ठुठीबारी सीमा से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार!
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ठुठीबारी!
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेपाल बार्डर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ डीएम सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ चार आरोपित पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया। एक आरोपित फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने रविवार को ठूठीबारी कोतवाली में मादक पदार्थ के अवैध कारोबार का खुलासा किया। बताया कि एसडीएम व सीओ निचलौल, ठूठीबारी थानाध्यक्ष, औषधि निरीक्षक व एसएसबी की संयुक्त टीम 29 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम सुमित गुप्ता, राहुल मद्धेशिया, महेश्वर कुमार निगम व विष्णु उर्फ कृष्णा गुप्ता बताया। इनमें से सुमित, राहुल व महेश्वर ठूठीबारी कस्बा व विष्णु राजाबारी का रहने वाला है
नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार किस कदर फैला था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मेडिकल स्टोर के अलावा बीज भंडार, कपड़े की दुकान व घर से नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त हो रही थी। एएसपी निवेश कटियार ने बताया कि सूचना मिली थी कि ठूठीबारी साईं मेडिकल स्टोर के विन्ध्याचल मद्धेशिया व आस्था बीज भंडार के मालिक विष्णु उर्फ कृष्णा गुप्ता मिलजुल कर नशीली दवाओं के खरीद-फरोख्त का व्यापार करते हैं।
विन्ध्याचल मद्धेशिया बस स्टैंड के पास अपने भाई के कपड़े की दुकान से भी नशीली दवाओं का व्यापार कर रहा है। इसी सूचना पर पुलिस, प्रशासन, एसएसबी व औषधि विभाग की संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी गई। चार आरोपित गिरफ्तार हुए।
उनके कब्जे से 270 शीशी एस्कोरिल व कोरेक्स सीरप, 50 शीशी खाली सीरप, 66 खाली काटन डिब्बा, 13 हजार 762 कैप्सूल, 1232 टेबलेट बरामद हुआ। एएसपी ने बताया कि विन्ध्याचल मद्धेशिया फरार है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
इस टीम ने नशे के काराबार का किया पर्दाफाश!
ठूठीबारी कस्बे में एसडीएम व सीओ निचलौल के नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबार का पर्दाफाश करने वाली संयुक्त टीम में ठूठीबारी थानाध्यक्ष संजय दूबे, वरिष्ठ उप निरीक्षक अरुण कुमार दूबे, हेड कांस्टेबिल प्रभाकर सिंह, विक्रम सिंह, राजेश सिंह, कांस्टेबिल धनंजय सिंह, शिवम मिश्रा, महिला आरक्षी खुशबू पांडेय, पूजा पटेल, ड्रग निरीक्षक शिव कुमार नायक के अलावा एसएसबी सहायक कमांडेंट गौतम शर्मा, एसएसबी निरीक्षक महेन्द्र वर्मा अपनी टीम के साथ शामिल रहे!
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज!