Local

टाण्डा : प्रशासन के सख्त रुख व स्थानीय पुलिस की तत्परता से शान्ति पूर्ण हुई जुमे की नमाज ..देखें Video

टांडा(अम्बेडकरनगर). जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद असामाजिक तत्वों का झुंड एकाएक तलवा पार पहुंचा और धार्मिक नारेबाजी करने लगे भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रशासन ने खूब समझाया तब जाकर तब जाकर भीड़ कंट्रोल में हुई। घटना की सूचना पर सैमुअल पाल एन तथा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिन्हा टाडा पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया.

पिछले कई दिनों से जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन रात दिन मेहनत करके शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से अपील कर रहा था जिसका नतीजा यह रहा की आज जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई नमाज संपन्न होने के बाद एकाएक असामाजिक तत्वों का एक झुंड तलवा पार पहुंचा जहां वे लोग धार्मिक नारेबाजी करने लगे और पुलिस से भिड़ गए.

पुलिस ने इनको काफी समझाया बुझाया अंत में प्रशासन के सख्त रूप से मामला शांत हो गया, टांडा कोतवाल ब्रिजेंद्र शर्मा ने बताया कि समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया इस दौरान उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार कोतवाल बृजेंद्र शर्मा अलीगंज थाना अध्यक्ष नागेंद्र सरोज प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक नारेबाजी की जानकारी होने पर जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन तथा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिन्हा भी टांडा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिना परमिशन के लोग बाहर निकले हैं इसलिए उनके ऊपर विधिक कार्यवाही होगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!