टाण्डा : दबंगों के सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों पर कब चलेगा बुलडोजर, जिन्होंने खड़े किये है भवन, उन्हें कोई खौफ नहीं
टांडा(अम्बेडकरनगर)टांडा में अतिक्रमण को लेकर लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है नगरवासी डरे हुए हैं बुलडोजर से नगरवासी डरे और सहमे हुए हैं जिस नाते लोग खुद ही अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिए हैं लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि उन बड़े और दबंग लोगों का आक्रमण कब हटेगा जो सरकारी भूमि पर कब्जा करके अपना भवन खड़ा कर लिए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा नगर क्षेत्र में एक दिन पूर्व नगर पालिका द्वारा लाल स्याही से धन का निशान लोगों के चबूतरा और दीवारों पर बनाया गया धन के निशान से लोग डर गए.
जानकारी करने पर पता चला कि इस धन के निशान से लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और जिनके ऊपर धन का निशान लग गया है उन्हें गिराया जाएगा इसी डर के खौफ से लोग खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे टांडा नगर क्षेत्र के छोटी बाजार ,जुबेर चौराहा ,चौक, हयात गंज आदि स्थानों पर लोगों ने अपने चबूतरों को तोड़ दिया टीन सैड को हटा लिया.
आज दिन भर दुकानदार अतिक्रमण हटाने में व्यस्त रहें जानकारों की माने तो एक विद्यालय द्वारा पूरे रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है वहीं अलीगंज में नाले के ऊपर भवन बनवा दिया गया है जुबेर चौराहा के पास एक रास्ते पर आक्रमण कर लिया गया है इसके अलावा नगर में तमाम ऐसे स्थान हैं जहां पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है लेकिन उनके ऊपर प्रशासन कभी कार्रवाई नहीं करता है लोगों ने बिना भेदभाव के अतिक्रमण हटाने की मांग की है.