Local

टाण्डा : डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस कार्यक्रम

टांडा (अंबेडकरनगर) टांडा तहसील सभागार में जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने समाधान दिवस के अवसर पर जनता की शिकायतों को सुना शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व पुलिस विभाग को निर्देशित किया तथा लंबित प्रार्थना पत्रों को यथा शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिया समाधान दिवस में दूरदराज के ग्रामीण शिकायत को लेकर पहुंचे।

इस दौरान जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें कहा कि भूमि संबंधी मामलों में यदि किसी गरीब की कोई कब्जा करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि जो भी करना पत्र आ रहे हैं उसे संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है उसका त्वरित गति से निस्तारण करें किसी भी प्रकार की दिलवाई न करें दिलवाले करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि असामाजिक तत्वों को निगाह रखी जा रही है जो भी गलत कार्य करता हुआ मिलेगा और कानून को हाथ में लेगा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों से हर पल चौकन्ना रहने की हिदायत दी समाधान दिवस में पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा इस दौरान जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार टांडा कोतवाल बृजेंद्र शर्मा नगर पालिका परिषद टांडा के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!