Local

टांडा : हनुमानगढी मंदिर में बुढ़वा मंगल पर श्रद्धालुओं की भीड़, भंडारे और भजन संध्या का आयोजन..देखें Video

टांडा(अम्बेडकरनगर) पावन सलिला मां सरयू नदी गोद मे बसे टांडा नगर के पावन तट पर स्थित हनुमानगढी मंदिर में बुढ़वा मंगल पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालिसा का पाठ हुआ। तीन टाइम की आरती के बाद भंडारे और भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर में हनुमान जी के जयकारे गूंजते रहे। विशेष पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं व देश के सुख समृद्धि की कामना की गई .

बुढ़वा मंगल का आयोजन के पीछे धार्मिक कथा भी है इस दिन हनुमान जी जब माता सीता से सखी के रूप में मिलने गए थे। इसके बाद भगवान राम को सीता माता से मिलने की जानकारी दी। इससे भगवान राम ने उनका काफी आदर सत्कार किया। इसलिए इस दिन को ही बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है। टांडा के हनुमानगढी मंदिर में बुढवा मंगल पर हवन दोपहर में वैदिक मंत्रोचार के बीच विधि-विधान से पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने आहुति दी।

मंदिर में भजन का कार्यक्रम हुआ। अंत में भंडारा किया गया। जिसमे दूर दराज हे आये श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया सुबह ही मंदिर में भव्य श्रृंगार किया। साथ ही भगवान को विशेष भोग लगाए गए। भोर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया सभासद जय प्रकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता डब्लू जायसवाल, भाजपा नेता विवेक मोदनवाल तथा सांसद प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य, कृष्णा पाठक भंडारे मे मंजूर रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!