Local

टांडा : सरयू नदी में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ खंड विभाग ने शुरू की युद्ध स्तर पर तैयारी

टांडा (अम्बेडकरनगर) टांडा क्षेत्र के सरयू नदी में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ खंड विभाग ने तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है विभाग द्वारा बाढ से कटान को रोकने के लिए डैम्पनर बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है नदी के किनारे कुल चार डैम्पनर बनाये जा रहे है जो कटान को रोकने में अहम भूमिका निभायेगा ।यदि सब कुछ ठीक रहा तो डैम्पनर बनाये का काम 15 जून तक पूरा हो जायेगा ।

सरयू नदी का जल स्तर बढने के साथ हर साल बाढ़ की चपेट में टांडा व आसपास भयावह तस्वीर बनाती हैं। लोगों की गृहस्थी व सैकड़ो एकड़ फसल नदी के उफान में बह जाते हैं। प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण अपने घर से पलायन करने को मजबूर होते हैं। उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचकर शरण लेने के लिए विवश होना पड़ता है।

ग्राम चिंतौरा व आसपास नदी के किनारे बसे वाशिंदो ने कटान रोकने की मांग काफी समय से करते चले आ रहे है जिस पर शासन द्वारा कटान रोकने के लिए 2 करोड़ 21 लाख की परियोजना स्वीकृत की गयी परियोजना के तहत कटान रोकने के लिए कुल चार डैम्पनर पहला मेहनियां नेहरूनगर , दूसरा त्रिलोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीछे , तीसरा केवटहिया तथा चौथा चिंतौरा में बनाये जायेंगे इसके बन जाने से कुल 8 हजार आबादी को फायदा मिलेगा जिससे लोगों के खेत नही कटेंगे.

बाढ़ खंड के सहायक अभियंता पीयूष कुमार गौड़ ने बताया कि आगामी दिनों में आने वाली बाढ़ को देखते डैम्पनर के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए काम तेज कराया जा रहा सब कुछ ठीक रहा तो यह काम 15 जून तक पूरा हो जायेगा इसके बन जाने पर इन क्षेत्रो में कटान की समस्या से निजात मिल जायेगी ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!