Video News : टांडा विधानसभा चुनाव में दावेदारों में शुरू हुई जोर आजमाइश सबके अपने दावे
टाडा(अम्बेडकरनगर) : टांडा विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने जोर जोआजमाइश करना शुरू कर दिया है टांडा विधानसभा से सपा से पूर्व मंत्री राममूर्ति बर्मा बसपा से किछौछा के चेयरमैन शबाना खातून भाजपा से कपिल देव वर्मा तथा कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए गए हैंl
वह छोटे दलों में बहुजन मुक्ति मोर्चा से जावेद सिद्दीकी तथा एम आई एम आई एम से इरफान पठान चुनाव लड़ रहे हैं सभी राजनीतिक दलों में पहुंचा समाज पार्टी की प्रत्याशी शबाना खातून चुनाव प्रचार के मामले में अभी तक सबसे आगे दिखाई पड़ रहे हैंl
उनके पति सैयद गौश अशरफ ने डोढो, नसरुल्ला पुर ,गढा,शुक्ला बाजार गांव में सघन जनसंपर्क किया इस दौरान सैयद अशरफ ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में अंबेडकर नगर का जितना विकास होगा उतना किसी भी पार्टी की सरकार में नहीं हुआ मेडिकल कॉलेज ,राजकीय कालेज, सड़कों का विकास कराया , जबकि अन्य राजनीतिक पार्टियां धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया हैl
इस बार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रहे हैं बहन मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी और टांडा विधानसभा से बसपा की जीत निश्चित है सपा पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को धोखा दिया है