टांडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा न करने समर्थकों में बेचैनी
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2022/01/Tanda-8.jpg)
टाडा (अम्बेडकरनगर). विधानसभा चुनाव में टांडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा न करने समर्थकों बेचैनी दिख रही है समाजवादी पार्टी के समर्थक बुरी तरह परेशान है कार्यकर्ता अपने अपने समर्थक नेता को टिकट मिलने का दावा करते घूम रहे हैं 2017 के चुनाव में टांडा में भाजपा व सपा मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे थे। इसमें से अभी तक दोनों पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा नही हुई है।
2017 में पहली बार भाजपा की संजू देवी ने जीत का परचम लहराया था। विधायक रहे अजीमुलहक पहलवान के दोबारा लड़ने पर उन्हें मात्र 1723 वोटों से पराजित कर संजू देवी विधायक बनी थीं। अजीमुलहक अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी जगह उनके बड़े पुत्र इंजीनियर मुसाब अजीम टांडा सीट से टिकट मांग रहे हैं।
समाजवादी पार्टी में भी दावेदारों की होड़ मची है, सपा द्वारा अकबरपुर जलालपुर कटेहरी आलापुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया लेकिन टांडा प्रत्याशी की घोषणा न होने से समाजवादी पार्टी के खेमे में निराशा देखी जा रही है सभी हैरान और परेशान हैं फिलहाल टांडा विधानसभा से समाजवादी पार्टी से मोहम्मद ऐबाद, सैयद गौस अशरफ, मुजीब अहमद, सोनू, हामिद अंसारी ,विशाल वर्मा , ऐजाज असारी,प्रमुख दावेदार हैं वही लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद सपा और लोकदल गठबंधन कोटे से टांडा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे हैं.
इसे लेकर समाजवादी पार्टी के लोग और भी हैरान और परेशान हैं मतदाता भी प्रत्याशियों के समर्थकों से चटखारे लेते घूम रहे हैं। सुबह से शाम तक टांडा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल प्रत्याशियों के नाम जानने को लेकर गर्म है। राजनीतिक उठापटक में टांडा विधानसभा से वह कौन होगा जिन्हें समाजवादी पार्टी टिकट देगी सभी की निगाहें समाजवादी पार्टी के ऊपर आकर टिक गई हैं।