टांडा में एग्जिट पोल को सत्तापक्ष बता रहा सही ,लेकिन विपक्ष बता रहा है गलत
टांडा(अम्बेडकरनगर)l यूपी विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्ति के साथ ही एक्जिट पोल जारी हो चुका है। सभी एग्जिट पोल में भाजपा को दोबारा यूपी की सत्ता में आते देखा गया है और सपा को दूसरे नंबर की पार्टी बताया गया है, जिसे सत्ताधारी दल के नेता भले ही सटीक बता रहे हों लेकिन मतदाताओं और बाकी उम्मीदवारों का कहना है कि सच तो मतगणना के बाद ही सामने आएगा।
अलबत्ता एक्जिट पोल के बाद पूरे जिले में भाजपा और सपा के बीच सरकार बनने को लेकर गर्मागर्म बहस शुरू हो गई है। सियासी पंडित अपने तर्कों से एक्जिट पोल पर ऊंगलियां उठा रहे हैं, जबकि सपा और भाजपा के बीच सीधी टक्कर की बात सभी मान रहे हैं। सरकार किसकी बनेगी, यह तो 10 मार्च को नतीजे आने के बाद तय होगा लेकिन सट्टेबाजों का माहौल बनता जा रहा हैl
एक्जिट पोलों के मुताबिक कांग्रेस और बसपा की हालत पतली बताई जा रही है। होटलों, चाय की दुकानों व बाजारों में लोग टीवी, मोबाइल, इंटरनेट मीडिया पर अपनी निगाहें गढा लिए हैं। पंजाब में आप की बढ़त को ज्यादातर लोग मान भी रहे हैं मगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की बढ़त को गैर भाजपाई नहीं पचा पा रहे हैं। वह इसे मीडिया को दोष दे रहे हैं।
टांडा विधानसभा चुनाव चुनाव में मतदान से पहले और बाद में लोग त्रिकोणीय मुकाबले की बात कह रहे है इस समय लोग मुंशी प्रेमचन्द की तरह हार और जीत पर चर्चा कर रहे है कम पढे लोग भी चाय पान की दुकानो पर ऐसा आंकड़ा दे रहे है जिसे काटा भी नही जा सकता क्योकि उनके तर्क के आगे सभी बौने नजर आ रहे है ।