Local

टांडा तहसील क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों की बाढ़, विभागीय अधिकारियों की कृपा से बेरोक-टोक संचालन

  • टांडा तहसील क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों की बाढ़, विभागीय अधिकारियों की कृपा से बेरोक-टोक संचालन

अम्बेडकरनगर टांडा तहसील क्षेत्र में अवैध आरा मशीनों की बाढ़ सी आ गई है। अवैध आरा मशीनों पर लकड़ी का अंबार देखा जा सकता है। विभागीय अधिकारियों की कृपा से बेरोक-टोक  अवैध  आरा मशीनों का संचालन हो रहा है। टांडा व अलीगंज क्षेत्रों  में अवैध आरा मशीनों का संचालन सबसे अधिक देखा जा रहा है। क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों की संख्या बढ़ कर  डेढ दर्जन से ज्यादा हो गई है, इनके माध्यम से प्रतिदिन भारी संख्या में अवैध लकड़ी की चिराई हो रही है । इससे लकड़ी माफिया तथा आरा मशीन के संचालक माला माल हो रहे हैं ।

वन विभाग के अधिकारी इन अवैध आरा मशीनों पर अंकुश लगा पाने में विफल साबित हो रहे है । वन विभाग के कर्मियों की मिली भगत से लकड़ी माफिया सड़क के किनारे लगे पेड़ों को ही आसानी से काटते देखे जा सकते है। विरोध करने पर नीलामी व अनुमति की बात बताकर लोगों को शांत कर दिया जाता है। एक आरा मशीन संचालक ने बताया कि अवैध तरीके से लकड़ी की चिराई का काम महकमे की शह पर हो रहा है विभागीय अधिकारी इस खेल में शामिल हैं लोगों ने मुख्यमंत्री से अवैध आरा मशीनो के  संचालन पर रोक लगाने की मांग की है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!