Local

Video News : टांडा : गरूण वाहिनी के तहत पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

टांडा( अम्बेडकरनगर ) गरूण वाहिनी अभियान के तहत पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। पूरी मुस्तैदी के साथ वाहनों का जांच किया गया।सीओ सतोष कुमार, कोतवाल विजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में छज्जापुर,चौक,हयातगंज,जुबेरचौराहा,सकरावल, आदि स्थानों पर पर गरुड़ वाहिनी चेकिंग अभियान  चलाया इस दौरान गली-गुच्ची से भाग रहे संदिग्धों को पकडा गया ।

also Read : Gyanvapi Masjid Survey Report : ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग, वाराणसी कोर्ट का शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने का आदेश

चौराहे से गुजरने वाले लोगों की जांच करने के साथ वाहनों को भी खंगाला गया। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के वाहनों के कागजात ,ट्रिपल राइडिंग व बिना हेलमेट वालों के चालान काटा गया। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान करीब दर्जनो गाड़ी की तलाशी लिया गया।

Also Read : देश में लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड, जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी बने कानून; राज ठाकरे की प्रधानमंत्री मोदी से अपील

गरुड़ वाहिनी चेकिंग चप्पे-चप्पे पर लगने से संदिग्धों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। टांडा कोतवाल ब्रिजेंद्र शर्मा ने बताया कि 6 गाडिय़ों का चलान किया गया इस दौरान गरूण वाहिनी टीम में सत्यदेव, विनय कुमार आदि पुलिस कर्मी रहे ।

Also Read : चेहरे पर मुंहासे के दाग, नहीं हो रहा था कहीं रिश्ता; तंग आकर लड़की ने कर ली खुदकुशी

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!