टांडा के मीरानपुरा मोहल्ले की अरिबा कौसर ने अच्छे अंक लाकर परिवार का नाम किया रोशन….
टांडा(अम्बेडकरनगर). यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया. टांडा में हाईस्कूल की परीक्षा में अरिबा कौसर ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने आदर्श जनता स्कूल टांडा का नाम रोशन किया है साथ ही परिवार और जिले का नाम रोशन किया टाडा के मीरानपुरा( रौजा) मोहल्ले की निवासिनी अरिबा कौसर पढ़ाई के साथ साथ घर के कामों में माता पिता की मदद करते हुए परीक्षा की तैयारी की थी.
प्रतिदिन 4 घंटा पढ़ने वाली अरिबा अब रिजल्ट आने के बाद हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है. इसके पिता मोहम्मद जफर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे, तभी से ही बेड पर ही इलाज हो रहा है अरिबा दो भाईयों मे इकलौती बहन है, जब-जब उसे पढ़ाई से फुर्सत मिलती थी तो अपनी मां शमीना के कामों में हाथ बंटाती थी मां के आशीर्वाद का नतीजा है कि उसकी बेटी इस मुकाम पर पहुंची है रिजल्ट आने के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे नगर में भी खुशी का माहौल है.
इंजीनियर बनना चाहती है अरिबा कौसर……….
परिवार के सदस्य मिठाई खिलाकर उसको आशीर्वाद दे रहे हैं और कामना कर रहे हैं कि ऐसे ही वह अपने परिजनों और क्षेत्र का नाम रोशन करे. क्षेत्रवासियों का मानना है कि कहीं न कहीं वह क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आयी है और अरिबा कहती है कि अभी तो उसने पहला पड़ाव पार किया है. आगे अभी इससे ज्यादा और कठिन परिश्रम करना है. उसकी इच्छा है कि वह इसी तरह पढ़ाई में मेहनत करके अपने मुकाम को हासिल करती रहे ,और वह इंजीनियर बनकर अपने क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन करना चाहती है ।