Local

जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की प्रशासन ने मस्जिदों के आसपास जाकर निगरानी की

टांडा (अम्बेडकरनगर). 17 जून को जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की प्रशासन ने विभिन्न मोहल्लों में मस्जिदों के आसपास जाकर निगरानी की वहीं उपजिलाधिकारी टांडा के नेतृत्व क्षेत्राधिकारी टांडा संतोष कुमार व कोतवाल बृजेंद्र शर्मा लगातार निगरानी कर रहे थे वहीं तलवार मोहल्ले में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से लोगों की छतों पर निगरानी की जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

पुलिस सुबह से ही निगरानी में जुटी रही। हालांकि तलवा पार मोहल्ले में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा गलियां सुनसान थी केवल प्रशासनिक लोगों की बूटें चटक रही थी तलवापार में आज जुम्मेरात होने के नाते मजार पर मन्नते मांगने वाले जयरीन इक्का-दुक्का ही दिखाई पड़े। खिलौनों व मिठाइयों की दुकानें लगी हुई थी.

उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा ने बताया कि जुमे की नमाज हर हाल में शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी अगर कहीं कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा हालांकि प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा से निगरानी करने पर लोगों में हड़कंप का माहौल ड्रोन कैमरा जगह चौराहा तलवार छोटी बाजार आदि स्थानों पर उड़ाया गया और छतों पर निगरानी की गई साथ ही तलवापार में एक नोटिस इंतेजामिया कमेटी द्वारा चस्पा की गई है.

इसमें स्पष्ट रुप से लिखा हुआ है कि तलवापार मस्जिद और दरगाह की इंतजामिया कमेटी की इजाजत के बिना एवं स्थानीय प्रशासन की आज्ञा के बिना यहां अहाते के अंदर व बाहर किसी भी प्रकार की भीड़ जमा करना और मीटिंग करना पूर्णतया वर्जित है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!