Local

चुनावी समर्थन बना खूनी संघर्ष अल्पसंख्यक समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़े

  • चुनावी समर्थन बना खूनी संघर्ष अल्पसंख्यक समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़े
  • मारपीट में एक व्यक्ति हुआ लहूलुहान

सिधौली(सीतापुर) विधानसभा चुनाव परिणाम आए अभी एक हफ्ता नहीं बीता है और चुनावी समर्थन-विरोध को लेकर आपसी तनाव व सामाजिक अन्तर्विरोध सामने आने लगे हैं। थाना अटरिया के मनवा गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया।

मनवा निवासी शफीक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही उसका पड़ोसी इरफान और उसका बेटा उस्मान उसे भाजपा का समर्थन करने के लिए लानतें भेज रहे थे और गालियां दे रहे थे। मंगलवार को वह मनवा बाजार मे ज़ुवेर की चाय की दूकान पर बैठा था तभी उक्त विपक्षी मौके पर आ गये और गालियां देने लगे। जब उसने एतराज किया तो दोनों उसे पीटने लगे और कांच का गिलास मारकर सर फोड़ दिया। शफीक ने घटना की तहरीर थाना अटरिया को दे दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!