घपलेबाजी के मिसाल बने सिकंदरपुर के प्रधान गुड्डू, निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी कर काट रहे मलाई
अम्बेडकरनगर/ मानक के विपरीत काम कराना हो तो कोई गुड्डू प्रधान से सीखे । आपको बताते चलें कि सिकंदरपुर गांव में गुड्डू प्रधान द्वारा कराये जा रहे हैं गांव और गलियों के रास्ते का निर्माण और नाली में पूरी तरह से डोमा और पीले ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है यही नहीं बल्कि निर्माण स्थल पर लाये हुए ईटों को पानी से इस कदर भिगो दिया जाता है कि डोमा और पीले ईंट ताकि लाल दिखे ।
ग्राम वासियों को विकास कार्यों के नाम पर इस तरह से मनमोहित किया है कि लोग हो रहे निर्माण सामग्री को ध्यान भी नहीं देते यहां तक की ज्यादातर डोमा व पीले ईट देशी बालू का इस्तेमाल करा रहा है जबकि गांव में लग रहे हैं सीमेंट के ईंट की इंटरलॉकिंग के बगल में लगवा रहा है डोमा व पीले ईंट ग्रामीणों की माने तो बीते कुछ समय से चल रहे टूटी-फूटी सड़कों से जल्द निजात पाने के लिए उन लोगों के द्वारा बस यही एक कहना है कि बरसात के पहले गांव की सड़कें और नालियों के हालात दुरुस्त हो जाए बस यही गांव की समस्या पर मलाई काट रहा गुड्डू प्रधान विकास के नाम पर ग्रामीणों पर एहसान जताता है लाखों की ठगी कर कागजी पन्नों में क्षेत्रों का विकास दिखाता है कुछ इस तरह का है गुड्डू प्रधान.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक नजर जरा इस तरह के प्रधानों पर जो अपने घर में जब भी निर्माण कराते हैं तो एक नहीं दो चार भट्ठे से अच्छी क्वालिटी का ईट ढूंढ कर लाते हैं लेकिन जब यही प्रधान अपने ही क्षेत्र वह गांव में विकास कराते हैं तो जितने भी भट्टे के घटिया ईट होते हैं वह विकास कार्यों में लगाते हैं।