Local

गढ़वल राजेसुल्तानपुर सड़क में ठेकेदारों की मनमानी के कारण दोयम दर्जे का किया जा रहा निर्माण कार्य

संवाददाता अम्बेडकर नगर. अम्बेडकरनगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही गढ़वल राजेसुल्तानपुर सड़क में ठेकेदारों की मनमानी के कारण दोयम दर्जे का निर्माण कार्य किया जा रहा है । आपको बता दे कि शासन की मंशा है कि हर सड़के गड्ढा मुक्त हो इस दौरान सड़कों पर रिपेयरिंग कार्य प्रगति पर देखने को मिल रहा है लेकिन उसमें लोकनिर्माण विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकार की योजनाओं व पैसों का बन्दर बांट किया जा रहा है ।और ठेकेदार घटिया निर्माण कर मालामाल हो रहे हैं ।

घटिया निर्माण कार्य का दृश्य गढ़वल से देवलर निजामपुर रतिगरपुर पदुमपुर सिंघलपटटी राजेसुल्तानपुर संपर्क मार्ग का है जहां लोकनिर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य करवाया गया था जिसमें तारकोल डामर गिट्टी रोलर की कमी की गई थी जिसकी वजह से सड़कें बनने के पहले ही टूटने पर मजबूर हो रही है । ग्रामीणों का आरोप है कि अभी सड़क बने हुए दो चार दिन भी नहीं बीता फिर यह सड़क उखड़ने क्यों लगी । अब देखना यह गौरतलब होगा कि विभाग व ठेकेदार की नजर कब तक इन‌ नवनिर्मित सड़कों पर पड़ती है जो एक तरफ से बन रही हैं तो दूसरे तरफ से उखड़ रही हैं ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!