गोरखपुर-बस्ती मंडल में दिग्गजों ने किया मतदान!
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज!
उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, और गोरखपुर में मतदान जारी है। गोरखपुर, बस्ती मंडल में दिग्गज नेताओं ने लाइन में लगकर मतदान किया है। बता दें कि मतदान करने के लिए मतदाता पहचान पत्र के विकल्प रूप में इसका प्रयोग किया जा सकता है।
राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला साथ में उनकी पत्नी जानकी शुक्ला, राजेश पांडेय,
मॉकपोल के बाद शुरू हुआ मतदान
बस्ती जिले में विधानसभा चुनाव के छठें चरण के लिए जिले में वोटिंग बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से जारी है। पहले मॉक पोल हुआ, इसके सकुशल पूर्ण होने के बाद मतदान शुरू हुआ। कुल 2470 बूथों पर 19 लाख आठ हजार 43 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वहीं, इस बार मतदान करने आए वोटरों के लिए कुछ खास बूथ बनाए गए हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जिले के एक मॉडल बूथ को गुब्बारों से बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। साथ ही इस बूथ पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। वोट करने आए मतदाता सेल्फी लेते दिखाई दिए। मॉडल बूथ पर लोगों के बैठने के लिए वेटिंग एरिया बना है।
वेटिंग एरिया में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां रखी गई हैं। पहली बार वोट डालने वालों का पहला अनुभव यादगार रहे, उसके भी इंतजाम किए गए हैं। उन्हें कार्ड दिया जा रहा है।
बस्ती की डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि हम चुनाव को एक पर्व की तरह मना रहे हैं। लोग खुशी के माहौल में आ रहे हैं। उनके लिए वेटिंग एरिया बना हुआ है। मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। चुनाव को लेकर जिले में 2470 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से पांच सखी व 56 मॉडल बूथ हैं।
साथ ही सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है। लगातार निगरानी की जा रही है। डीएम ने अपील की है कि अधिक संख्या में लोग वोटिंग के लिए आएं।
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह मतदान के लिए सुबह पोलिंग स्टेशन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शाहपुर पहुंचे। यहां मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी, विधायक राघवेंद्र सिंह बिना देरी किए लाइन में खड़े हो गए और अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। उन्हें वोट डालने के लिए लाइन में खड़ा देख मतदाता में भी उत्साह बढ़ गया।
पत्रकारिता से राजनीति में आए शलभ मणि त्रिपाठी देवरिया जिले के सदर विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर वो चुनाव लड़ रहे हैं।
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने पत्नी के साथ किया मतदान6 of 7 बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने पत्नी के साथ किया मतदान
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने पत्नी के साथ किया मतदान
सिद्धार्थनगर जिले में लोकतंत्र के महापर्व में सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी जो कि इटवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं। उन्होंने पत्नी के साथ अपने गांव स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।
बाहर निकलने के बाद खुशी व्यक्त की। मतदान के महापर्व में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान अहम है, सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो और एक अच्छी सरकार बने।
देवरिया जिले में पत्नी बेटी के साथ मतदान करने पहुंचे राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज