कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगें सपा प्रत्याशी अरशद खान
कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगें सपा प्रत्याशी अरशद खान
जौनपुर। सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद खान चुनाव में बीजेपी के उम्मीद्वार से 8 हजार 628 वोटो के अंतर से चुनाव हार गये है। लेकिन यह हार अरशद खान मानने को तैयार नही है। उन्होने मतगणना प्रक्रिया पर सवालियां निशान लगाते हुए कहा कि कही न कही काउंटिंग में भेदभाव हुआ है। वे चुनाव आयोग से पुनः वीवी पैट की पर्ची गिनती कराने के लिए पत्र लिखेगें साथ ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे है। यह बाते अरशद खान ने सपा प्रत्याशी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकारो से बातचीत में कही है।
अरशद खान ने कहा कि दो पूर्व केवल सदर विधानसभा के स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी बंद हो गया वहां से तीन
संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया लेकिन प्रशासन ने तीनों को बीएसएनएल का कर्मचारी बताकर छोड़ दिया। मतगणना में काफी हीला हवाली की गयी है। इस लिए हमारी मांग है कि सभी ईवीएम के वीवीपैट की पर्ची की गिनती किया जाय। उन्होने ने सभी चुनाव बैलेट के माध्यम से कराने की मांग किया है।