कानपुर: बंद क्रॉसिंग के दौरान निकलने में एक और हुआ मौत का शिकार
-
जल्दबाजी के चक्कर में ट्रेन ने उड़ाए श्रमिक के चीथड़े
-
कानपुर में 3 साल के भीतर सवा दो दर्जन से अधिक लोगों की हो चुकी ट्रेन से कटकर मौत
-
अधिकांश बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय हुए हादसे का शिकार
-
मोबाइल से बात करते समय भी ट्रेन उड़ा चुकी कईयों के चीथड़े
-
गोविंद नगर, कल्याणपुर, चकेरी,सीसामऊ और रेल बाजार थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा होती हैं ट्रेन से कट मरने की घटनाएं
सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां ट्रेन से कट मरने की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही है । इसी क्रम में बंद क्रॉसिंग के बाद भी नीचे से गुजरना एक मजदूर को बड़ा महंगा पड़ा | ट्रेन ने उसके चिथड़े उढ़ा दिए | यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई ,जहां घटना के समय प्राइवेट कर्मी अपनी ड्यूटी पर दादा नगर स्थित कारखाने जा रहा था| जब तक वह दादा नगर पहुंचा, तब तक रेलवे क्रॉसिंग बंद हो चुकी थी। इन हालातों में और अधिक लेट हो जाने की चिंता ने उसे फाटक बंद होने के बाद भी रेलवे क्रॉसिंग को पार करने को मजबूर कर दिया लेकिन जैसे ही वह पार करने लगा तब तक दूसरी पटरी पर भी ट्रेन आ गई । वह संभल नहीं पाया और ट्रेन उसके चीथड़े उढ़ाती हुई गुजर गई ।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । वहीं घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन से कटकर मौत का शिकार होने वाला अखिलेश अवस्थी 50 वर्ष अपने परिवार पत्नी राधा बड़ी बेटी शताक्षी 25वर्ष और छोटे बेटे अक्षय 18वर्ष संग न्यू आजाद नगर कल्याणपुर में रहते थे और बर्रा- 2 स्थित चिप्स कंपनी में काम करते थे।
घटना के समय जब वह अपनी मोटर साइकिल के साथ रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहे थे ,तभी अचानक गोरखपुर एक्सप्रेस आ गई, जिसे देख अखिलेश पीछे हटे लेकिन दूसरी पटरी पर तब तक दूसरी ट्रेन आ गई परिणामतः अखिलेश को समझने का मौका नहीं मिला और उसकी चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई |
कानपुर में यह घटना पहली नहीं है ऐसी घटनाएं शहर के विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर होती रहती हैं । बीते 3 साल में लगभग सवा दो दर्जन लोग इसी तरह से मौत का शिकार हो चुके हैं । उनके साथ यह हादसा तब हुआ जब हुआ क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी नीचे से गुजर कर जाने की कोशिश कर रहे थे।
यहां ट्रेन से कटने की सर्वाधिक घटनाएं रेल बाजार ,चकेरी ,कल्याणपुर और सीसामऊ आदि थाना क्षेत्रों में घटित हो रही है । जिसकी वजह लोगों द्वारा क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी उसके नीचे से गुजारना है। इसी चक्कर में अब तक कई लोग अपनी जान गंवाने से नहीं बच सके | इनमें से कई लोग तब मौत का शिकार हुए जब वे रेल पटरी के किनारे मोबाइल से बातचीत करते हुए चल रहे थे।