कलांतर आर्ट ट्रस्ट” द्वारा आयोजित प्रतियोगिता 2021 में देश के विभिन्न प्रकार के बंदीगृहों के कैदियों ने लिया भाग
अम्बेडकरनगर : अम्बेडकरनगर कला के क्षेत्र में देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था ‘‘कलांतर आर्ट ट्रस्ट” द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पेंटिग‚ लेखन‚ संगीत तथा अभिनय प्रतियोगिता 2021 में देश के स्कूलों तथा आम नागरिकों के समान धरातल पर देश के 1382 से अधिक विभिन्न प्रकार के बंदीगृहों के कैदियों ने भाग लिया।
जिला जेल के बंदियों द्वारा अभिनीत नाटक “उफ़्फ़ ये भ्रष्टाचार” में अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया गया। उनकी इस कला को सम्मानित करने हेतु दिल्ली से कलांतर आर्ट ट्रस्ट के संस्थापक, श्री विशाल श्रीवास्तव व श्रीमती पूजा श्रीवास्तव जेल परिसर में पधारे। जेल अधीक्षक‚ श्रीमती मिश्रा द्वारा उनका स्वागत किया गया‚ सर्वप्रथम उन्होंने जेल परिसर में रिहा हो चुके बंदी ‘‘सोनू सिंह द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का अवलोकन कर उसकी भूरि–भूरि प्रशंसा की।
तत्पश्चात जेल के मल्टी परपस हॉल में बंदियों की कला की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया व प्रमाणपत्र प्रदान किए। कलांतर आर्ट ट्रस्ट द्वारा घोषणा की गई, जिसमें कला के जरिये कैदियाें के स्वभाव में सुधार के लिए कार्य किया जाएगा। जेल परिसर में कैदियों को पेंटिंग बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
अधीक्षक, श्रीमती हर्षिता मिश्रा ने कहा कि गुस्से‚ लालच‚ जलन जैसी बुराइयों के वशीभूत होकर कुछ इंसान क्राइम कर बैठते हैं। जेल में रहते हुए इनका जीवन विभिन्न मनोभावों से गुज़रता है‚ कलांतर आर्ट ट्रस्ट की सहायता से बंदियों के भीतर छिपी कला को जाग्रत करके उनको सकारात्मक दृष्टि के साथ जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जा सकेगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष ने सभी को शुभकामनाएं देने के साथ ही जेल को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंदिनियों द्वारा बनाई गई रंगोली‚ रिहा बंदी दीपक मिश्रा द्वारा प्रस्तुत जादूकला तथा बंदी सुभाष गोंड‚ रंजीत कुमार‚ प्रशांत मिश्रा व धर्मेन्द्र कुमार की भजन प्रस्तुति ‘‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है‘‘ मुख्य आकर्षण थे। अंत में अधीक्षक, श्रीमती मिश्रा ने वोट ऑफ़ थैंक्स देकर कार्यक्रम का समापन किया।