कर्नाटक में हुई हत्या से आक्रोशित बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
(संवाददाता-प्रभात तिवारी महमूदाबाद)
जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में कर्नाटक में हुई हिंसा में मृत हर्षा जो बजरंग दल का सक्रिय कार्यकर्ता था जिसकी बीते दिन कर्नाटक में दर्दनाक हत्या कर दी गई जिसके विरोध में जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद के अंतर्गत मां संकटा देवी मंदिर से प्रदर्शन यात्रा नगर से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख रामकुंड चौराहे पर पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया गया जिसके बाद समापन हुआl
आपको बताते चलें कर्नाटक में बजरंगदल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल महादेवपुरम(महमूदाबाद)के कार्यकर्ताओं ने माँ संकटा देवी मंदिर से रामकुंड चौराहे तक “हर्षा के हत्यारों को फांसी दो” नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन निकाला।
रामकुंड चौराहे पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए सभी बजरंगियों ने बजरंगदल कार्यकर्ता हर्षा के हत्यारों को फांसी देने की मांग की विभाग सहमंत्री कृतार्थ मिश्र, पंकज पांडेय ‘मधुरजी’, हरीश मिश्र, शिवम हिमालय श्रीवास्तव, दक्ष पांडेय, संतोष मौर्य, सुशील अवस्थी, शिवम गुप्त, रमाकांत रस्तोगी, विशाल गुप्त, पंकज वर्मा, राहुल सैनी, लकी श्रीवास्तव, राम सागर, सौरभ सिंह, विपिन सिंह वर्मा, रवि प्रकाश, योगेंद्र सिंह, शिव कुमार वर्मा, प्रतीक सोनी, ज्ञानू मधुकर, हिमांशु राजपूत, गोविन्द, ओमकार सिंह, अक्षय वर्मा, सोनू वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में संगठन के और आम नागरिक उपस्थित रहे!