Local

एक तरफ असंतुष्ट सभासदों की शिकायत दूसरी तरफ चांदी का मुकुट आखिर किसकी होगी सुनवाई.

  • चुनाव से पहले बदले नौतनवां के समीकरण, लोगों में चर्चा.
  • जिनकी वजह से होती थी भाजपा की हार, आज वही भाजपा के पाले में जाने का लगा रहे जुगाड़
  • वेतन की कमी की वजह से सफाई कर्मियों की हड़ताल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को चांदी के मुकुट का तोहफा.

महराजगंज, नगर पालिका परिषद नौतनवां हमेशा से चर्चा का केंद्र रही है अभी हाल ही में बीते विधानसभा चुनाव में वर्तमान चेयरमैन द्वारा विपक्ष का साथ देते हुए भाजपा का जमकर विरोध किया गया था. जैसे ही चुनाव संपन्न हुए और भाजपा ने जीत हासिल की चेयरमैन के पाला बदलने का काम शुरू हो गया. वर्तमान विधायक से नज़दीकियों के फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे साथ ही जनपद के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की आवभगत भी खूब होने लगी. इन सभी कार्यक्रमों से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच एक अलग सा उहापोह बना हुआ है.

जैसे-जैसे नगर पंचायत और नगर पालिका चुनाव के समय नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे जगह-जगह प्रत्याशी अपनी जमीन बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में वर्तमान चेयरमैन की भाजपा विधायक और मंत्री से नज़दीकियां भाजपा की तरफ से नगरपालिका की तैयारी करने वाले प्रत्याशियों के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर रही है. विगत कुछ दिनों से जहां नगर पालिका के सफाई कर्मी अपने वेतन और भत्तों को लेकर आंदोलनरत थे और उनके द्वारा वर्तमान चेयरमैन पर अलग-अलग आरोप लगाए गए थे.

सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिल पा रहा

वही सोशल मीडिया और समाचार पत्रों पर नजर डाले तो इस नगर पालिका में पैसे के अभाव में सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिल पा रहा वही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का चांदी के मुकुट के साथ स्वागत लोगों को हज़म नहीं हो रहा. नाम ना छापे जाने की शर्त पर लोगों का दबी जुबान यह कहना है की वर्तमान चेयरमैन भाजपा में अपनी पैठ बना रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित हो सके.

चेयरमैन के द्वारा चांदी के मुकुट को दिए जाने की चर्चा चारों तरफ हो रही है और वही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस पैसे का इस्तेमाल अगर नगर पालिका के कर्मचारियों के वेतन के लिए किया जाता तो कितना अच्छा होता. हो सकता है कि यह उनका व्यक्तिगत धन हो लेकिन जब नगरपालिका के लोगों ने उन्हें अपना चेयरमैन चुना तो नगर पालिका की समस्त जिम्मेदारी उनकी व्यक्तिगत ही है.

असंतुष्ट सभासदों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को शिकायतों का पुलिंदा सौंपा

वही नौतनवा के असंतुष्ट सभासदों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को शिकायतों का पुलिंदा सौंपा. कुछ समाचार पत्र और एजेंसियों ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित भी किया अब देखना यह होगा की चेयरमैन के चांदी के मुकुट के आगे असंतुष्ट सभासदों के शिकायत सुने जाते हैं या फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता.

ना अभी चुनाव है और ना ही यह कोई चुनावी मंच नगर पालिका द्वारा छोटे व्यवसायियों के लिए लघु ऋण की व्यवस्था करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें की वर्तमान विधायक और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पहुंचे थे इस कार्यक्रम में स्वागत के तौर पर जिस तरह की घटनाएं घटी वह अपने आप में लोगों के लिए सोचनीय विषय बन गई.

क्या जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जनता की समस्याओं से इत्तेफाक रखते हैं

कुछ दिनों पहले दबी जुबान यह कहा जाता था कि वर्तमान सरकार ने नगरपालिका के बजट को कम कर दिया है जिससे कि नगर पालिका को चला पाना काफी मुश्किल हो रहा है. इसकी वजह से कुछ संविदा कर्मियों की छटनी भी कर दी गई. लेकिन जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों के आवा भगत में कहीं भी कमी नहीं की जा रही तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जनता की समस्याओं से इत्तेफाक रखते हैं या फिर वह व्यक्तिगत तौर पर अपना उल्लू सीधा करने का ही जतन करते रहते हैं.

वैसे काफी दिनों बाद नौतनवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा गठबंधन को जीत हासिल हुई है और इससे उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता आने वाले नगर पालिका के चुनाव के लिए भी आश्वस्त हैं की उस चुनाव में भी भाजपा को सफलता मिलेगी. अब देखना यह होगा कि भाजपा के शीर्ष पदों पर पहुंचे चुने हुए प्रतिनिधि क्या कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं या फिर व्यक्तिगत सम्मान के पीछे चलते हैं.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!