Local

ईओ अकबरपुर से समाजसेवी ने वार्ड नंबर 14 व 19 में धार्मिक स्थल से जाने वाले सार्वजनिक मार्ग पर खड़ंजा लगवाने की मांग

👉नगर पालिका अकबरपुर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला
👉धार्मिक स्थल, कब्रिस्तान हो या फिर आम जनमानस सर्वजनिक रास्ता बना है नर्क मार्ग
👉आखिरकार एक समाजसेवी ने सर्वजनिक मार्ग पर खड़ंजा लगाने के लिए उठाई आवा

अंबेडकर नगर-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पार्ट 2 में विकास की धारा बहाने का जोरदार प्रयास किया जा रहा है सरकार पूरी तरह से तत्पर नजर आ रही है किंतु नगर पालिका अकबरपुर अंतर्गत सरकार का यह मनसा कामयाब होता नजर नहीं आ रहा है आज भी इस नगरपालिका के अंतर्गत तमाम धर्म स्थली, कब्रिस्तान व सार्वजनिक आवागमन के लिए सार्वजनिक मार्ग की समुचित व्यवस्था नहीं है।

क्षत- विक्षत रास्तों से लोगों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है ऐसे जगहों पर मिट्टी की पटाई कराते हुए खडंजा मार्ग की अति आवश्यकता है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने अपने आंखों में अंधकार की पट्टी बांध रखी है। विकास की धारा बहाने वाली सरकार में ऐसे घटिया मशीनरीओं से समाज के उत्थान की कल्पना करना मूर्खता है। सरकार को चाहिए कि है ऐसे निष्क्रिय अधिकारियों को घर बैठने के लिए छुट्टी दे देनी चाहिए।

आइए हम बात करते हैं नगर पालिका अकबरपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 14 व 19 की। वार्ड में स्थित हिंदू धर्म स्थली काली माता के मंदिर से आगे बढ़े तो कब्रिस्तान और फिर जितई राजभर के घर तक रास्ते की जो दुर्दशा है उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। यह पीड़ा वार्ड वासियों को ना जाने कितने समय से हैं लेकिन आज तक न ही अधिशासी अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान लिया और ना ही नगर अध्यक्ष ने जनता की पीड़ा को समझने का प्रयास किया।

अगर कोई इस दर्द को समझा और जनता की आवाज बनकर उनकी समस्या दूर करने की कोशिश करने के लिए सामने आया तो समाजसेवी प्रीतम पाल निवासी मानस नगर कॉलोनी सिझौली ने वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि वार्ड नंबर 14 व 19 में मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय है मार्ग कच्चा और गहरा है जिसकी लम्बाई लगभग 450 फिट है।जिस पर मिट्टी की पटाई और खड़ंजा लगना बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि बरसात के दिनों में यह रास्ता पानी से लबालब हो जाता है और वार्ड वासियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!