Local

इस महीने शुरू हो जाएगी काठमांडू-गोरखपुर बस सेवा, अब नेपाल ट्रांसपोर्ट ही करेगा बसों का संचालन!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ सोनौली!

बस काठमांडू से चलकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। तीन घंटे रुकने के बाद अपराह्न दो बजे काठमांडू के लिए रवाना हो जाएगी। 15 से 20 फरवरी के बीच काठमांडू-गोरखपुर बस सेवा शुरू हो जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को नेपाल सरकार से परमिट मिलने के बाद गोरखपुर पहुंचे नेपाल ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधि मंडल की ओर से दी गई।

गोरखपुर पहुंचने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे बस स्टेशन परिसर का जायजा लिया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों से बस के खड़ा होने व रख-रखाव के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

UP Chunav: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की नई लिस्ट, सोनिया-मनमोहन का नाम फिर नदारद

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर डिपो एके मिश्रा ने बताया कि अभी नेपाल ट्रांसपोर्ट ही बस सेवा शुरू करेगा। यूपी रोडवेज की गोरखपुर-काठमांडू बस सेवा विधानसभा चुनाव के बाद ही शुरू हो पाएगी। शुरुआत में नेपाल ट्रांसपोर्ट की एक वातानुकूलित बस प्रतिदिन काठमांडू से गोरखपुर के बीच चलाई जाएगी।

यह बस काठमांडू से चलकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। तीन घंटे रुकने के बाद अपराह्न दो बजे काठमांडू के लिए रवाना हो जाएगी। अभी किराये का निर्धारण नहीं हुआ है!

हिन्दमोर्चा तहसील प्रभारी नौतनवां रतन गुप्ता की रिपोर्ट!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!