इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय, सीतापुर द्वारा छात्राओ को वितरित की साइकिल
सीतापुर–आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिले के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक अंचल कार्यालय सीतापुर ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए केंद्रीय विद्यालय की खेल कूद योग आदि में उत्कृष्ट छात्राओं को साइकिल वितरित की ।इस अवसर पर जिले के माननीय सांसद राजेश वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे तथा बैंक के अंचल प्रमुख विनीत बाजपेई , राजीव कुमार सहायक महा प्रबंधक एवं अग्रणी जिला प्रबंधक अनल कुमार तथा मुख्य शाखा के मनीष गुरुंग एवं केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार एवं सहायक अध्यापक धीरेंद्र बहादुर सिंह एवं वंदना राय सहित छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि साइकिल स्वास्थ एवं आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी यह कहा कि वह अपने बच्चों की अभिरुचि का ध्यान रखें कि वह किस दिशा में आगे जाना चाहते हैं जिससे कि एक स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके ।साथी साथ होने इंडियन बैंक की इस पहल की सराहना भी की ।
अंचल प्रमुख विनीत बाजपेई जी ने अपने संबोधन में कहा कि चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के अवसर पर छात्राओं को साइकिल वितरित करना एक पुण्य कर्म है जिससे की छात्राओं की जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन आ सके । इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इसी के साथ साथ बैंक अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के निर्माण के अंतर्गत समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहते हैं।
प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने इंडियन बैंक कि प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय विद्यालय का चयन किया जहां की गरीब और जरुरतमंद छात्रों को साइकिल जैसा अहम संसाधन उपलब्ध कराया जा सके।
श्री राजीव कुमार सहायक महाप्रबंधक ने सभी के प्रति आभार व्यक्ति किया।
कार्यक्रम का संचालन अंजनी कुमार पांडे ने किया एवं इस अवसर पर निरंजन कुमार मुख्य प्रबंधक, विनीत सिंह वरिष्ठ प्रबंधक सहित कार्यालय की अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।