Local

आधा दर्जन बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगा युवान फाउंडेशन

  • युवान फाउंडेशन आधा दर्जन जरूरतमंद मेधावियों को गोद लेगा

  • जरूरतमंद मेधावियों के लिए युवान फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट तेजस के प्रथम चरण का शुभारंभ

टाडा( अम्बेडकरनगर). जनपद के जरूरतमंद मेधावियों की प्रतिभा आर्थिक कारणों से प्रभावित न हों इसके लिए जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में तथा ए0के0ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के उप प्रबन्धक अभिनव वर्मा की प्रेरणा से जनपद का अग्रणी स्वयंसेवी संगठन युवान फाउंडेशन आगे आया है। इसके लिए फाउंडेशन द्वारा तेजस परियोजना के प्रारंभिक चरण (स्क्रीनिंग) का शुभारंभ आज डॉ0ए0के0पब्लिक स्कूल में किया गया।

इस मौके पर परियोजना समन्वयक संध्या सिंह ने बताया कि इस परियोजना के प्रथम फेज में जनपद के दो तहसीलों टाण्डा व अकबरपुर को चयनित किया गया है। जहां से कुल छः विद्यालयों से कुल 6 बच्चों प्रत्येक विद्यालय से टॉप एक बच्चे को विभिन्न चरणों (स्क्रीनिंग, इंटरव्यू व परीक्षा) से गुजारते हुए निष्पक्ष रूप से चयनित किया जाएगा और उन चयनित बच्चों के पूरे वर्ष की फीस, कॉपी-किताब, स्टेशनरी, ड्रेस आदि सभी आवश्यक चीज़ों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा, साथ ही उन बच्चों की समय-समय पर एक्सपर्ट टीम द्वारा काउंसिलिंग आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस मौके पर डॉ0 तेजप्रकाश वर्मा ने कहा कि निश्चय फाउंडेशन द्वारा एक नेक पहल किया जा रहा है जिसका बड़ा ही दूरगामी परिणाम समाज के सामने प्रस्तुत होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से मेराज फात्मा, बृजेश वर्मा, राम सुरेश यादव एवं छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!