Local

अहियाकमालपुर पटटी अंबेडकरनगर का लेखपाल ने मोटी रकम लेकर क्ई हेक्टेयर चरागाह की जमीन पर फर्जी रिपोर्ट लगायी

अंबेडकर नगर /सरकार डाल -डाल तो लेखपाल एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी पात -पात। मिली जानकारी के अनुसार यह खुलासा उस समय हुआ जब अहियाकमालपुरपटटी गांव का एक युवक लगभग चार हेक्टेयर चरागाह जिस पर दर्जनों अवैध मकान बनाया गया है की एक शिकायत मुख्य मंत्री के शिकायत पोर्टल पर भेजी। जिसका फर्जी रिपोर्ट शासन को लेखपाल द्बारा एक मोटी रकम लेकर भेज दी गयी जिसका शिकायत नंबर -:40017822010093 है।

सूत्रों के अनुसार उक्त लेखपाल सरकार के खिलाफ
अपशब्दों का प्रयोग करता रहता है। और ये खुलेआम कहता है कि जब तक मुझको चढावा नहीं मिलेगा मैं कोई भी कार्य नहीं करूंगा।

सूत्रों के अनुसार अहियाकमालपुर पटटी गांव में 18 बीघा जमीन केवल चरागाह एवं खलिहान तथा तालाब की बतायी जाती है जिस पर दो दर्जन ग्रामीणों ने जबरदस्ती मकान बना रखा है।अहियाकमालपुर गांव के लगभग एक दर्जन युवकों ने बताया कि अवैध कब्जा करने वालों में हरिजन, ठाकुर, कुर्मी एवं राज भर अधिकतर शामिल हैं।

एक हरिजन युवक धमकी भी देता है कि जो मेरे खिलाफ शिकायत करेगा तो मैं हरिजन एक्ट लगवा दूँगा। देखिए मुख्य मंत्री जी एवं जिलाधिकारी अंबेडकर नगर आपके कर्मचारी इतने बेलगाम हो चुके हैं कि सरकार को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!