Local

अयोध्या फेको सेंटर द्वारा 30 मार्च  को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन

  • अयोध्या फेको सेंटर द्वारा 30 मार्च  को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन

टांडा (अम्बेडकरनगर). अयोध्या फेको सेंटर द्वारा बाल विकास विद्या मंदिर हकीमपुर टांडा के विद्यालय परिसर में 30 मार्च दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । ये जानकारी देते हुए डॉ विद्या राम विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों का आंख जांच एवं ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा।

अयोध्या फेको सेंटर अयोध्या तक आना-जाना आवास भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी ।कंप्यूटर द्वारा विदेशी मशीनो एवं कुशल नेतृत्व के माध्यम से मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कराने वाले व्यक्ति तैयारी के साथ आएं। शिविर में चश्मा व दवा  गरीब मरीजों को अत्यंत कम दाम में दी जाएगी ।मोतियाबिंद के ऑपरेशन अयोध्या फेको सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में ही होंगे ।शिविर में मरीज अपना पहचान पत्र और राशन कार्ड अवश्य लाएं।

यूपी में अब बीसीए डिग्रीधारी भी विकास खंड मुख्यालय पर बन सकेंगे समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान के तहत होगी नियुक्ति

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!