Local

अम्बेडकरनगर : सोशल मीडिया पर फार्म सात के बारे मे जारी मैसेज भ्रामक, फर्जी और असत्य – उप निर्वाचन अधिकारी

अम्बेडकरनगर। उप निर्वाचन अधिकारी सोशल मीडिया पर फार्म सात के बारे मे जारी मैसेज भ्रामक, फर्जी और असत्य बताया है उन्होंने कहा कि जिसका नाम वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो उसका मत नहीं पड़ेगा इस संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है जिसमें अस्पष्ट रुप से इस बात का जिक्र है निर्वाचन नामावली में जिसका नाम नहीं है उसका वोट नहीं पड़ेगा।

गौरतलब है कि व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज वायरल रहा है कि “जिनके वोटर कार्ड नहीं बने है या जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उन्हें अब चिन्ता करने की जरूरत नहीं, वोटिंग के दिन आप अपनी 2 फोटो व फोटो लगा आईडी प्रूफ लेकर पोलिंग बूथ पर जाएं तथा फार्म नंबर 7 भरे, जो कि बूथ पर उपलब्ध होगा तथा वोट डालें, कृपया शेयर जरूर करें।

वक्त कम है जितना दम है लगा दो कुछ लोगों को मैं जगाता हूँ कुछ लोगों को तुम जगावो” इसे लेकर विभिन्न पार्टियों के नेता भी अपने अपने ग्रुप में इस मैसेज को वायरल किए इसे लेकर निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मा० भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु तैयार की गयी निर्वाचक नामावली में जिन पात्र व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित है, वहीं पात्र मतदाता विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में मतदान कर सकेंगे।

जिनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, वह मतदान हेतु पात्र नहीं होंगे, जो व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज वायरल हो रहा है वह असत्य एवं भ्रामक है।अतः समस्त मतदाताओं से अनुरोध है कि कृपया उक्त अफवाहों से बचे और इस लोकतंत्र के राष्ट्रीय कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।

फोटोयुक्त पहचान पत्र या मा०भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान के विकल्प के रूप में निर्धारित 12 प्रपत्रों में से किसी एक विकल्प के आधार पर ही मतदान कर सकते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!