अधिशाषी अभियन्ता ई० विनय कुमार पटेल के नेतृत्व में चला सघन विद्युत चेकिंग एवं राजस्व वसूली अभियान
अम्बेडकरनगर। आज दिनांक 12.06.2022 को अधिशाषी अभियन्ता ई० विनय कुमार पटेल के नेतृत्व में विद्युत वितरण खण्ड, अकबरपुर (अम्बेडकर नगर) के अन्तर्गत पहितिपुर बाजार में सघन विद्युत चेकिंग एवं राजस्व वसूली अभियान चलाया गया। अधिशाषी अभियन्ता इं० विनय कुमार के नेतृत्व में कुल 04 टीमों के साथ प्रातः 08:00 बजे से ही चेकिंग अभियान प्रारम्भ किया गया तथा बड़े बकायेदारों एवं चोरी से विद्युत का उपयोग कर रहे व्यक्तियों के विद्युत लाइनों को विच्छेदित किया गया।
चेकिंग के दौरान लियाकत खॉन पुत्र यसीर खॉन, राज करन पुत्र खयालीराम, शमशेर मिश्रा, अनीता देवी पत्नी अजय कुमार एवं अरुण कुमार पुत्र हरिराम द्वारा बिना संयोजन के ही बिजली का उपभोग किया जा रहा था। इनके सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। कृष्णावती, पिन्टू पुत्र शंगेलू शीतला प्रसाद शर्मा पुत्र गोवर्धन, दामोदर गुप्ता पुत्र बृजलाल गुप्ता, राम सूरत चौरसिया, हौसिला प्रसाद सिंह एव भुलना देवी द्वारा मीटर के पहले ही केविल काटकर मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करते पाये गये।
इनके सभी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। आटा चक्की संयोजनधारी अवधेश यादव द्वारा मीटर के पहले केविल काटकर मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
चेकिंग के दौरान हरिचन्द, प्रदीप कुमार, प्रमिला देवी, राम अचल गुप्ता, दया शंकर, आरती पत्नी शैलेन्द्र कुमार, हयात मोहम्मद, चिरोजी लाल, राम तिरथ, दुर्गाप्रसाद तिवारी पवन कुमार, छोटेलाल गुप्ता एव राम प्रसाद पुत्र जगन्नाथ सहित कुल लगभग 25 लोग घरेलू संयोजन पर वाणिज्यिक विद्युत का उपयोग करते पाये गये। इनके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जा रही है। रहमत मार्केट C/o रमातुल्ला एवं बंगाली दवाखाना C/o सुजीत राय द्वारा घरेलू संयोजन पर वाणिज्यिक विधा में स्वीकृत भार से अधिक भार प्रयोग किया जा रहा था तथा रहमत मार्केट C/o रमातुल्ला का रू० 0.58 लाख बकाया भी था। इनकी लाइने विच्छेदित करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पहितिपुर बाजार में बड़े बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन कराया जिनमें मुख्यतयः नन्दलाल का रू0 1.49 लाख, गणेशप्रसाद का रू० 1.47 लाख, मुकेश चन्द्रा का रू० 1.00 लाख, सगीर अहमद का रू० 0.79 लाख, जियाराम का रू०
0.49 लाख देवी प्रसाद तिवारी का रू० 0.51 लाख, राजेन्द्र प्रसाद का रू० 0.59 लाख, झिनतुराम पुत्र राम राज का रू०0.63 लाख एवं राम पियारे का रू० 0.75 लाख आदि लोगो का विद्युत विच्छेदन किया गया।
अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि पहितिपुर बाजार में अवैध रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे एवं बकाये पर कुल लगभग 62 विद्युत संयोजनों को विच्छेदित किया गया, जिसकी कुल बकाया धनराशि लगभग रू 19.50 लाख है। मौके पर 84 उपभोक्ताओं ने कुल लगभग रू0 05.45 लाख धनराशि का भुगतान किया। उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता ने लोगो को अवगत कराया है कि वर्तमान में एक मुश्त समाधान योजना लागू है जिसमें घरेलू निजी नलकूप एवं 05 किलोवाट भार तक वाणिज्यिक उपभोक्ता अप्रैल-2022 तक के शत-प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ ले सकते हैं।
चेकिंग के दौरान अवर अभियन्ता अंकित राज, सतीश कुमार, राम अचल गुप्ता, अखिलेश, टी०जी०-द्वितीय श्रमिक मौहशिन अली, राम करन एवं संविदा कर्मी लालचन्द्र, मंजीत, दिलीप ,अरविन्द, विमल, जितेन्द्र, सत्या राजभर, विजय, विनय, अखिलेश एंव प्रदीप उपस्थित रहे।
अधिशाषी अभियन्ता ने अवगत कराया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा विद्युत बीजकों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन काटते हुए विधिक कार्यवाही की जायेगी। अधिशाषी अभियन्ता इं० विनय कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने विद्युत बीजकों का स समय भुगतान करें तथा विद्युत चोरी न करें।
विद्युत चोरी कर रहे व्यक्तियों पर लगातार विधिक कार्यवाही की जा रही है।