अटरिया क्षेत्र के अंतर्गत 108 एंबुलेंस दें रही भरपूर सुविधा
गर्भवती महिलाओं को दें रही इमरजेंसी सुविधा
जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली क्षेत्र के अंतर्गत अटरिया नजदीकी एंबुलेंस वाहन जिसका नंबर यूपी 41 जी 3099 है जो हमेशा सेवा के लिए तैयार रहती है यही बीती रात फिर एक बार 108 एंबुलेंस ने सेवा का भरपूर योगदान दिया थाना क्षेत्र अटरिया के अंतर्गत बांसखेड़ा गांव की निवासी वन्दना पत्नी कौशल को देर रात प्रसव पीङा शुरू हुई उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया जिस पर उनके नजदीकी एंबुलेंस वाहन संख्या यूपी 41 जी 3099 मौके पर पहुंचकर अस्पताल ले जा रही थी इसी बीच प्रसव पीङा अधिक बढ़ गईl
एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शुभम कुमार मिश्रा ने तुरंत देखा और कहा हालत गंभीर है प्रसव वाहन में ही कराना होगा जिसके बाद एंबुलेंस को रोड के किनारे गाङी खङी कर वाहन चालक सुनील कुमार के द्वारा गङिया हसनपुर के पास सुरक्षित प्रसव करवाया
जिसके बाद उनको सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में भर्ती करवाया गया मेडिकल टेक्नीशियन शुभम कुमार मिश्रा ने बताया कि 108 आपातकालीन सेवा में तैनात लोगों को इन सभी समस्याओं के लिए अच्छे से ट्रेनिंग दी जाती हैl
थाना क्षेत्र अटरिया के अन्तर्गत बासखेडा गाँव के निवासी वन्दना w/o कौशल को रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया जिस पर उनके नजदीकी एंबुलेंस वाहन संख्या यूपी 41 जी 3099 पहुंची अस्पताल ले जाते समय प्रसव पीड़ा अधिक बढ गई एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शुभम कुमार मिश्रा ने देखा और बताया की प्रसव करवाना पड़ेगाl
जिसके बाद एंबुलेंस को रोड के किनारे लगा कर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शुभम कुमार मिश्रा तथा चालक सुनील कुमार के द्वारा गडिया हसनपुर के पास सुरक्षित प्रसव करवाया जिसके बाद उनको सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिधौली में भर्ती करवाया गया इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शुभम कुमार मिश्रा ने बताया की 108 आपातकालीन सेवा में तैनात लोगों को इन सभी समस्याओ के लिए अच्छे से ट्रेनिंग दी जाती हैl