अज्ञात कारणों से लगी आग से गरीब की झोपड़ी जलकर राख
जलालपुर।अम्बेडकरनगर। अज्ञात कारणों से लगी आग से गरीब की झोपड़ी जलकर राख हो गई।हल्ला गुहार पर जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया।घटना मालीपुर थानाक्षेत्र के सुरहुरपुर गांव का है।
बीते शुक्रवार दोपहर को सुरहुरपुर निवासी अनंत राम राजभर पुत्र रामधन के छप्परयुक्त झोपड़ी में अचानक आग लग गई।आग की लपटें देख तत्सम मौजूद पत्नी व बच्चे चिल्लाने लगे।हल्ला गुहार सुन पड़ोसी बाल्टी आदि से पानी फेक आग बुझाने लगे।जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते गरीब का राशन, कपड़ा,बिस्तर,चारपाई समेत अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि लेखपाल की आख्या आने के बाद आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
जलालपुर।अम्बेडकरनगर।मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करने का सिलसिला जारी है।इसी कड़ी में शनिवार को जलालपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हाजीपुर के ग्राम प्रधान पारस नाथ यादव व सचिव रीमा यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
प्रधान पारस यादव ने हाजीपुर व खानपुर उमरन में मतदाताओं से मतदान में भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील किया।सचिव ने कहा कि मतदान सभी का मूल अधिकार है।बगैर किसी लालच वअज्ञात कारणों से लगी आग से गरीब की झोपड़ी जलकर राखतीन मार्च को बूथ स्थलों पर पहुंच अपना अमूल्य मत जरूर दे। मतदाता जागरूकता रैली में सुशीला, संजय कुमार, रमेश यादव,त्रिभुवन, इंद्रेश व प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद यादव मौजूद रहे।