अकबरपुर नगर पालिका को शिकायती पत्र देकर पानी की सप्लाई की व्यवस्था ठीक कराने की मांग
अम्बेडकर नगर। महीनों से चल रही पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 23 और 24 के लोगों ने अकबरपुर नगर पालिका को शिकायती पत्र देकर पानी की सप्लाई की व्यवस्था ठीक कराने की मांग किया है इसके पहले क्षेत्रवासियों ने नगरपालिका के कर्मियों पर फोन करके इसकी शिकायत की लेकिन उनके शिकायतों को अनदेखा करते गए नगर पालिका के अधिकारी ।
अगर बात की जाए इस समय नगरपालिका की तो हाउस टैक्स वसूलने का काम कर रही है जिसमें जलकर का भी पैसा क्षेत्रवासियों से लिया जा रहा है जबकी इस कड़ाके की धूप और भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को पानी के वजह से काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 23 ,24 में नहीं आ रहा ठीक से पानी लगभग महीनों से पानी की समस्या को लेकर परेशान नगर वासी जल संकट की समस्या विकराल रूप लेती नजर आ रही है कभी पानी आता है तो कभी पानी केवल नाम मात्रा के बराबर आता है जोकि कई दिनों से चल रही पानी की समस्या को लेकर लोगों ने नगर पालिका को शिकायती पत्र देकर पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है.
जबकि वार्ड नंबर 23 के सदरपुर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि इसके पहले भी शिकायती पत्र देकर व्यवस्था ठीक कराने की मांग किया था हम लोगों ने लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा प्रदीप कुमार ने यह भी बताया कि अकबरपुर नगर पालिका की बदहाल व्यवस्था राम भरोसे ही चल रही है केवल जलकर के नाम से पैसा लिया जाता है , व्यवस्था पूरी तरह से चकना चूर है।