LocalVideo

अंतर्राष्ट्रीय दिवस के परिपेक्ष में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय दिवस के परिपेक्ष में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर

कुशीनगर /पडरौना जनपद के जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि आज 26 जून 2022 को आबकारी विभाग कुशीनगर द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के परिपेक्ष में कार्यक्रम का आयोजन जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय परिसर में किया गया।

विदित है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम 12 जून से 26 जून तक नशे से आजादी के पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत नशे के विरुद्ध अभियान पोस्टर बैनर के साथ-साथ संचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा आम जनमानस को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा रहा है। नशीली दवाओं के उपयोग की रोकथाम हेतु आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त आबकारी कार्मिकों द्वारा प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा जारी संदेशों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया गया।

कार्यक्रम में जनपद के क्षेत्र एक आबकारी निरीक्षक निर्छरणी पांडे, क्षेत्र 2आ0नि0 सत्येंद्र प्रताप, क्षेत्र 3आ0नि0सरिता सिंह, क्षेत्र 4 आ0नि0 अमरनाथ कश्यप , क्षेत्र 5 आ0नि0 अनिल सिंह तथा प्रधान आ0 सिपाही रामाकांत यादव, कृष्ण कुमार मौर्य, आ0 सिपाही जयप्रकाश, बृजेश सिंह, आदि एवं लिपिक वर्ग सम्मिलित हुए।

हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!