Local

सिसवां विधानसभा से फौजी ने ठोकी ताल, निर्दल उतरे मैदान में!

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/सिसवां!

समाजवादी पार्टी ने नहीं किया भरोसा, तो निर्दल दाखिल किया नामांकन!

निर्दल प्रत्याशी के रूप में सिसवां विधानसभा 317 से गौरीशंकर गुप्ता उतरे मैदान में!

महराजगंज :- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के मतदान के आखिरी दिन महराजगंज जनपद के सिसवा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के लिए टिकट मांग रहे गौरी शंकर गुप्ता ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.

सपा के बागी उम्मीदवार ने बढ़ाई सिसवा विधानसभा के चुनाव की सरगर्मी!

महाराजगंज जनपद के सिसवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दल नामांकन दाखिल कर गौरी शंकर गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में सिसवा क्षेत्र की सरगर्मियां को बढ़ा दिया है, आपको बता दें कि सिसवा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में सुशील टेबरिवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है वही क्षेत्र में काफी दिनों से समाजवादी पार्टी के लिए कार्य कर रहे गौरी शंकर गुप्ता ने बगावती तेवर अपनाते हुए पर्चा दाखिल कर दिया.

भाजपा से दो उम्मीदवार पहले ही हो चुके हैं बागी,
एक को बसपा ने दिया टिकट, तो दूसरा निर्दल मैदान में!

अभी तक सिसवा विधानसभा क्षेत्र से दो भाजपा प्रत्याशी पहले ही बागी हो चुके हैं जिसमें से एक को बसपा ने अपनाया है तो दूसरे ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में है ताल ठोक दिया है. इसकी वजह से सिसवा विधानसभा क्षेत्र का चुनावी पारा अब सातवें आसमान पर है!
देखना होगा कि इस दिलचस्प लड़ाई में आखिरी वक्त तक कौन मैदान में डटा रहता है!

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!