टाण्डा अम्बेडकरनगर। सपा नेता समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ ज़हीर अब्बास का जनपद में प्रथम आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं व समर्थको द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया ।
प्रदेश सचिव ज़हीर अब्बास ने जनपद आगमन पर सर्वप्रथम डॉ राममनोहर व डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर कटरिया याकूबपुर हाइवे के पास समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया गया इसके साथ ही सूरापुर बाजार में सपा प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अज्जे भाई के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया साथ ही सद्दरपुर बाजार व कश्मिरिया चौराहे पर नदीम अहमद पोली के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो के साथ ज़हीर अब्बास का भव्य स्वागत किया गयाl
इसके बाद टाण्डा नगर के जुबेर चौराहे व नयन तारा ऑप्टिकल के पास भव्य स्वागत किया गया जहाँ से वह टाण्डा नगर के राजा मैदान स्थित अपने आवास पर पहुँचे जहाँ पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश सचिव ज़हीर अब्बास ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर में भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते बहुत बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई थी सरकार ने अस्पताल के नाम पर कुछ नही किया था बल्कि समाजवादी पार्टी के समय में टाण्डा में बना एम सी एच विंग ही करोना काल में काम आया, हजारों परिवारों ने अपनों को खोया है।
भाजपा सरकार लोगों को ऑक्सीजन, दवा और बेड तक नहीं दे पाई है। ऐसी लापरवाह सरकार को उखाड़ फेंकना है। डाक्टर जहीर अब्बास ने कहा कि सरकार लापरवाही नहीं करती तो बहुत सारे लोग आज अपने परिवार के बीच होते। उस दुख और पीड़ा को कोई भूल नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों को संकट में डाला है।
महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ा दिया है। डीजल पेट्रोल के दाम बहुत बढ़ गए हैं। बेरोजगारी प्रदेश और देश में सबसे ज्यादा है। लेकिन भाजपा का कोई नेता महंगाई और बेरोजगारी की बात नहीं करता है। सब झूठे वादे करते हैं। छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं और बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं।
समाजवादी वचन पत्र में 300 यूनिट बिजली, पुरानी पेंशन बहाली के साथ आईटी सेक्टर में 22 लाख लोगों को रोजगार,11 लाख खाली पदों को भरने, संविदा प्रणाली खत्म करने, अलग से महिला विंग बनाने का भी वादा किया। राज्य में वर्ष 2027 तक एक करोड़ नौकरियों का सृजन किया जाएगा। एग्रीकेट इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।
सपा के घोषणा पत्र में हर सेक्टर में किसी न किसी रूप में रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है। खास बात यह है कि अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही कई कॉर्पस फंड बनाने और कॉरपोरेशन तैयार करने का भी वादा किया गया है। किसानों पर विशेष तौर पर फोकस करते हुए 2025 तक कर्जमुक्त बनाने, सिंचाई मुफ्त देने, सभी फसलों को एमएसपी लागू करने का भी वादा किया है।
दूध सहित सभी फसलों के एमएसपी, गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान। किसान आयोग का गठन। किसानों को 2025 तक कर्जमुक्त किया जाएगा। ऋणमुक्त कानून बनाकर गरीब किसानों को लाभ। दो एकड़ से कम जमीन वालों को दो बोरी डीएपी व पांच बोरी यूनिया मुफ्त में दी जाएगी। किसान बीमा योजना राशि बढ़ाकर 10 लाख।
किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुफ्त लोन, बीमा ए ऐवं पेंशन की व्यवस्था
हर 10 किलोमीटर के दायरे में किसान बाजार नेटवर्क के तहत बाजार की स्थापना।
सभी मंडलों में फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर। प्रदेश में पांच जगह निर्यात उन्मूख फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर।
कन्नौज में अंतरदेशीय कंटेनर डिपो के साथ आलू निर्यात क्षेत्र की स्थापना। कामधेनू योजना दोबारा शुरू की जाएगी। बेटनरी एंबुलेस और मोबाइल पशु चिक्तिसा सेवा। रुरल एग्रीकल्चर हब, बीज अनुसंधान स्थापना की जायेगी इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव , जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ,जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष कसीम अशरफ , राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड पप्पू यादव , प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मो शाद सिद्दीकी , विधानसभा महासचिव मुशीर आलम ,अमजद खान , अली अरसावा,जमाल अख्तर अंसारी ,शबीह अहमद शब्बू , सरफराज अहमद , सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।