Local

सडकों पर बिखरा कूड़ा, हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां.

  • जिम्मेदार मौन, नौतनवां में चार दिनो से सफाई कार्य बाधित
  • चेयरमैन गुड्डू खान की संपति जाचँ कराने की उठी आवाज, क्या है अकूत संपत्ति का राज.
  • नौतनवा विधायक से नजदीकी और सोशल मीडिया के फोटो दे रहे चर्चाओं को बल

महराजगंज: नौतनवां के चेयरमैन गुड्डू खान की संपतियो की जाँच करने की मागं उठने लगी है । नौतनवां, गोरखपुर ,लखनऊ, तक जो सम्पतिया है वह कहा से आई । हैरान करने वाली बात जो है कि नौतनवां का एक आम आदमी सभासद से सफर शुरू किया और चेयरमैन तक पहुँचकर इतनी अकुत सम्पती का मालिक कैसे बना, नौतनवां की जनता जानने के लिये माग कर रही है । नौतनवां में यह चर्चा आम हो गई हैं कि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी से चेयरमैन गुड्डू खान अपने सम्बन्ध अच्छे बनाने के लिये उनके आगे पीछे घुम रहे है ।

संम्पती जाचँ की माग उठने से नौतनवां विधायक अब चेयरमैन से दुरी बनाने में ही अपनी भलाई समझ रहे है । वही दुसरी तरफ नौतनवां के सफाई कर्मचारी भी चेयरमैन गुड्डू खान को अपना खलनायक मान रहे है । अपनी मांगें मनवाने के लिए नगर पालिका कार्यालय पर हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारी एकता जिंदाबाद और नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारों के बीच सफाई कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त किया।

स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष ताहिर अली ने कहा कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करने वाले सफाई कर्मचारियों की बातों का अनादर किया जाना खेदजनक है। जिम्मेदारों ने हर बार सिर्फ आश्वासनों की घुट्टी पिलाकर कर्मचारियों को पीछे करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी 11 सूत्रीय मांगों पर अमल नहीं हो जाता, अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना जारी रहेगा। इस दौरान वीरेंद्र, असलम, जितेंद्र, राधे, लीलावती, रिंजू, बेबी, सरोज, रीना, राधिका, गायत्री, अनीता, संजय, सफायत अली, रामेश्वर, जाबिर, सेरा, मंजू देवी, गुड़िया आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

कर्मचारियों की प्रमुख मांगें,

नियमित कर्मचारियों की छह तथा संविदा कर्मचारियों की पांच माह की पीएफ राशि का खाते में भुगतान किया जाए।

सरकार की ओर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ते के एरियर का तत्काल भुगतान किया जाए।

कर्मचारियों के विगत दो वर्षों से बकाया बोनस का तत्काल भुगतान किया जाए।

समस्त कर्मचारियों की वेतन विसंगति के बकाया एरियर का तत्काल भुगतान किया जाए।

पालिका के रिटायर्ड/मृतक कर्मचारियों की बकाया पेंशन का तत्काल भुगतान किया जाए।

पालिका से रिटायर्ड/मृतक कर्मचारियों की बकाया ग्रेच्युटी, अवकाश, भत्ता, बीमा आदि का भुगतान किया जाए।

मृतक संविदा कर्मचारियों के परिजनों और उनके आश्रितों को प्रतिमाह पेंशन जारी की जाए।

पालिका में कार्यरत कुछ कर्मचारियों को जाड़े की वर्दी नहीं दी गई, जिसे तत्काल प्रदान किया जाए।

पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को नियमानुसार गर्मी की वर्दी दी जाए।

हिन्दमोर्चा तहसील प्रभारी नौतनवां रतन गुप्ता की रिपोर्ट.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!