Local

शिवाजी कोचिंग क्लासेज मैं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी छैलो दिवस का आयोजन किया गया

राजस्थान स्वरुपगंज

शुभारंभ कोचिंग क्लासेज के दीपेश अग्रवाल उज्जवल सोनी जयेश माली महेश माली ने मां सरस्वती व शिवाजी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया.

कार्यक्रम में रैंप शो का आयोजन किया गया पढ़ाकू का अवार्ड दशरथ अंजली व शबनम को दिया गया मिस्टर हैंडसम का अवार्ड केतन प्रजापत भरत चौधरी राहुल राजपुरोहित को दिया गया रैंप वॉक कावड़ नरेंद्र सिंह व गायत्री प्रजापति को दिया गया ऑल फेवरेट का अवार्ड संदीप सिंह को बम मोस्ट फेमस का अवार्ड प्रिंस राजपुरोहित को दिया गया

कार्यक्रम के अंत में दीपेश अग्रवाल उज्जवल सोनी जयेश माली महेश माली द्वारा सभी विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए

मंच संचालन अमित रावल व रोशन ने किया
कार्यक्रम में करण पाल सिंह धनजी सुरेश जी चौधरी कैलाश सेन एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
रिपोटर चंद्रकांत सी पूजारी


टाण्डा (अम्बेडकर नगर),

यूक्रेन से सकुशल भारत लौटे टाण्डा नगर के चौक हयातगंज हनुमान गढ़ी निवासी हर्ष मिश्रा के पिता राकेश मिश्रा उर्फ गुड्डू ने भारत सरकार द्वारा उनके पुत्र को वापस लॉन को खुशी में प्रधान मंत्री केअर फंड में 21000 रुपये व मुख्य मंत्री केअर फंड 5000 रुपये की सहायता दी है।
राकेश मिश्रा आज अपने पुत्र हर्ष मिश्रा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी सैम्युल पाल एन को उक्त राशि का चेक सौंपा।

श्री मिश्र ने बताया कि हमारे पुत्र को भारत सरकार बिना किराए के यूक्रेन से इस विषम परिस्थितियों में ले आयी जिससे हमारे परिवार व शुभचिंतको की खुशी लौट आयी हमने उन निर्णय की हमारे द्वारा दिये गए धन से सरकार किसी और के परिवार की खुशी लौटाएगी।ज्ञात होकि बीते गुरुवार को हर्ष मिश्रा यूक्रेन से पोलैंड के दिल्ली एयर पोर्ट पर उतरकर कर अपने घर पहुंचा था।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!