शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा , पहले दिन द्वितीय पाली में हिंदी के दोनों पश्न पत्रों में हुई त्रुटियां परीक्षार्थी हुए परेशान , छात्र और अभिवावकों ने कि उच्चाधिकारियों से शिकायत
(संवाददाता-प्रभात तिवारी महमूदाबाद)
महमूदाबाद, सीतापुरl यूपी बोर्ड परीक्षा महमूदाबाद तहसील क्षेत्र में बने 22 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुईं। परीक्षा का पहले दिन कुछ परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में अपना स्थान ढूंढने में कुछ देर जूझना पड़ा। पहले दिन द्वितीय पाली में सम्पन्न हुयी इंटरमीडिएट के हिंदी के दोनों प्रश्नपत्रों में कुल 12 अंकों के चार प्रश्नों में त्रुटियां होने से परीक्षार्थी काफी परेशान दिखे।
बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने औचक निरीक्षण किया। नगर में बने एक नये परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को साधारण घड़ी व एक्जाम पैड अपने साथ परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दिया गया। जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा में कठिनाई का सामना करना पड़ा। जिससे बच्चे काफी आक्रोशित दिखे। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से बच्चों व उनके अभिभवकों के द्धारा की गयी।
यूपी बोर्ड परीक्षा की द्वितीय पाली में संपन्न हुई इंटरमीडिएट साहित्यिक हिंदी 301 (डी आई) के प्रश्न पत्र में प्रश्न नंबर 13 के खंड घ में पूछे गये प्रश्न रेखांकित पदों में से किसी एक पद में विभक्ति तथा संबंधित नियम लिखना था। इसके लिये तीन विकल्प दिये गये थे जिनमें से कोई भी रेखाकिंत नहीं है। इसी तरह इसी प्रश्न पत्र के प्रश्न संख्या 14 में छात्रों को दो वाक्यों का हिंदी अनुवाद करना था जबकि दिये गये चारों वाक्य भी हिंदी में ही थे।
इंटरमीडिएट के सामान्य हिंदी 302 (डी पी) के प्रश्न पत्र में प्रश्न संख्या एक के खंड घ में निम्नलिखित में से प्रोफेसर जी सुंदर रेड्डी की रचना है के चार विकल्पों में से तीन विकल्प जी सुंदर रेड्डी की रचना से सम्बधित हैं। वहीं प्रश्न संख्या छह में ध्रुवतारा अथवा बहादुर कहानी का साराशं लिखने को कहा गया है जबकि ध्रुवतारा नाम से कोई कहानी पुस्तक में नहीं है। हिंदी के शिक्षकों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद जब प्रश्नपत्र देखा तब त्रुटियां सामने आयी।
परीक्षा के बाद कला एवं विज्ञान वर्ग के छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र में त्रुटियां होने से काफी समय खराब हुआ। सीता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आरके वाजपेयी ने बताया कि इंटरमीडिएट में हिंदी के दोनों प्रश्नपत्रों में त्रुटियां होने से विद्यार्थी काफी उलझन में रहे। बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने बताया कि सभी केन्द्रों पर पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न हुयी।
गुरुवार 24 मार्च को शुरू हुई बोर्ड परीक्षा के पहले दिन इंटरमीडिएट में सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र कोड 302 (डीपी) में प्रश्न संख्या एक में एक अंक का प्रश्न व प्रश्न संख्या छह में पांच अंक का प्रश्न त्रुटिपूर्ण होने तथा साहित्यिक हिंदी के प्रश्न पत्र कोड 301 (डीआई) में प्रश्न संख्या 13 में दो नंबर व प्रश्न 14 में चार नंबर के प्रश्न त्रुटिपूर्ण होने से छात्रों को काफी परेशानी हुई। दोनों प्रश्न पत्रों में चार प्रश्नों में 12 अंकों के प्रश्न त्रुटिपूर्ण पूछे गए।