Local

शहीद के सम्मान में निर्माणाधीन स्मारक का श्याम बाबु ने किया निरीक्षण

टाडा( अम्बेडकरनगर) : विधानसभा टाण्डा में पड़ने वाले सबसे अधिक अंत्येष्टि स्थल महादेव घाट पर विगत वर्ष बाढ़ में कटान रोकने के लिये ठोकर व लोगो के आवागमन की सुविधा हेतु सीढिया बनवाने का काम टाण्डा विधायक संजूदेवी द्वारा हुआ थाl

अबकी वर्ष टाण्डा हंसवर मार्ग से घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर देश के लिए सीआरपीएफ के जवान के रूप में सेवा देते टाण्डा विधानसभा के चंदौली निवासी रक्षाराम पाठक 2005 में काश्मीर के कुमावल में आतंकियों द्वारा आरडीएक्स हमले में शहीद हुए थेl

उनके सम्मान में रक्षा राम पाठक द्वारा का 110000 रुपये की लागत से चल रहे निर्माण कार्य का आज टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने उपयोग में आने वाले सामग्री का गुणवत्ता परखी देखी व काम मे शीघ्रता लाने का निर्देश दिया! भाजपा सदैव देश हित मे काम कर शहीदों का सम्मान करती है!

श्याम बाबू ने कहा कि आज भाजपा की शासन है साफ तौर से देखने मे आ रहा है कि सरकार बिना किसी भेदभाव के हर योजनाओ को धरातल पर उतार रही है और यही कारण है कि सर्व समाज का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है और उसे लग रहा है कि देश व प्रदेश का उत्थान भाजपा के ही नीतियों से हो सकता है!

श्याम बाबू के साथ भाजपा टाण्डा नगर महामंत्री राकेश गौड़,विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष दीपक उपाध्याय,निशु अग्रहरि उपस्थित रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!