Local

शराब का ठेका लूटकर हुए फरार, पुलिस पकड़ने पहुंची तो दारोगा व सिपाहियों काे पीटा, UP की घटना में खुद खाकी घेरे में

हमीरपुर, । कन्नौज के ठठिया थाने में तैनात मुख्यालय के मेरापुर मुहल्ला निवासी दारोगा रज्जनलाल के चाचा बाबूलाल की शनिवार को तेरहवीं थी। जिसमें कन्नौज का दाराेगा का बेटा शामिल होने गया था। रात को दारोगा के बेटा अपने साथियों संग नशे की हालत में रात करीब 11 बजे भिलांवा मुहल्ला स्थित देसी शराब के ठेके में पहुंचा और शराब मांगने लगा।

जिस पर सेल्समैन ने ठेका बंद होने की बात कहते हुए जाने को कहा। जिसके बाद दारोगा के पुत्र व उसके साथियों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। सेल्समैन दीपक ने बताया जैसे ही उसने गेट खोला तो युवकों ने मारपीट करना शुरू कर दी और ठेके के अंदर घुसकर 15 क्वार्टर व 9840 रुपए गोलक से ले गए।

जब इसकी सूचना यूपी 112 व कोतवाली पुलिस को लगी तो पुलिस टीम आरोपितों के घर उन्हें पकड़ने पहुंची। जिस पर वहां मौजूद महिलाओं व युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कोतवाली के दारोगा युवराज सिंह यादव, कांस्टेबल कुलदीप, यूपी 112 के गौरव समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी।

जिससे सभी के शरीर में चोटें आईं हैं। इस दौरान सिपाहियों की नेमप्लेट भी टूट गई। बवाल की सूचना मिलने पर कोतवाल भरत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है। एएसपी अनूप कुमार का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!