Local

शमसुद्दीन राइन कि मुस्लिम समाज से भावनात्मक अपील से बीएसपी को कितना होगा फायदा

हिन्दमोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर नफ़ीस अहमद खालिद बिल्थरा रोड

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 छठे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम 5:00 बजे समाप्त हो गया 3 तारीख को वोटिंग होगी इस चरण के लिए बेल्थरा रोड 357 विधानसभा में बीएसपी कोऑर्डिनेटर समसुद्दीन राइऩ राइन मैरिज हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। मुस्लिम समाज से अल्लाह का वास्ता दिलाते हुए वोट देने की भावनात्मक अपील की वीडियो में देखें उनका जोरदार भाषण कार्यकर्ता सम्मेलन में मुस्लिम समाज से मोहम्मद रियाज ,मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद अख्तर मोहम्मद नवाज खान, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद फैज, मोहम्मद आदिल ,मोहम्मद मकसूद ,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद बदरुद्दीन, दाऊद मोइन ,विक्की अनवर कमाल वाशिम लारी ,रिजवान अहमद, दानिश अब्दुल करीम अंसारी ,फैजान, खालिद इमरोज रशीद, सोनू फरसाटारी, जावेद आदि मुस्लिम समाज से जुड़े नेता व कार्यकर्ता सैकड़ों की तादाद में मौजूद रहे। जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी मुस्लिमों को बेल्थरा रोड विधानसभा में अपने पाले में करने के लिए प्रयासरत है ।

देखा जाए तो जहां बिल्थरा रोड विधानसभा में सुभासपा का उम्मीदवार हंशु राम के समर्थन में आज अखिलेश यादव ने रैली की वही बीजेपी के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रैली कर वोट मांगा। इन नेताओं के विपरीत बीएसपी ने अपनी रणनीति कुछ अलग तरीके से बना रखी है वह रैलियों पर जोर न देकर कार्यकर्ता सम्मेलन कर दूसरे समाज के नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपने पाले में लाने का भरपूर प्रयास कर रही है जिस तरह समसुद्दीन राइन के कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के जुड़े सैकड़ों लोगों की मौजूदगी से जहां बीएसपी प्रत्याशी परवीण प्रकाश को बल मिला।

वही क्षेत्र में स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रही है। कि मुस्लिम का समाज का वोट जिसे गठबंधन के साथ माना जा रहा है। इस विधानसभा में पूरी तरह गठबंधन को मिलेगा या बीएसपी उम्मीदवार के तरफ उसका झुकाव होगा अब तो या 3 तारीख के वोटिंग के बाद ही पता चल सकेगा मुस्लिम समाज का वोट अगर बीएसपी के तरफ झुकता है तो बीएसपी प्रत्याशी इस विधानसभा में मजबूत स्थिति में हो सकता है आगे देखें शमसुद्दीन राइन का भावनात्मक भाषण रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!