Local

विद्युत विभाग की लापरवाही से किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा

अम्बेडकरनगर शहजादपुर स्थित मोहल्ला सचानमियां तकिया रास्ते के बगल रखा गया काफी दिनों से ट्रांसफॉर्म के लटक रहे हैं नंगे तार और खुले तार कर रहा है किसी के मौत का इंतजार विद्युत विभाग जानबूझकर कर रहा है बड़े हादसे का इंतजार आज भी शहजादपुर स्थित मोहल्ला सचानमियां तकिया मोहल्ले में लकड़ी के जर्जर खंभे आज भी लगे हैं तो वही लोगों ने बताया कि जब भी बच्चे घर से बाहर खेलने के लिए निकलते हैं तो हम लोगों को बहुत ही ज्यादा चिंता होती है.

कहीं ऐसा ना हो कि कोई बच्चा खेलते खेलते ट्रांसफार्मर के लटक रहे नंगे तारों की चपेट में ना आ जाए मोहल्ले वालों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं ये जबकि चेयरमैन बदले और सभासद बदला लेकिन आज तक इस समस्या से निजात दिलाने में सभी लोग असफल नजर आए.

अधिकारी अपने दफ्तरों में बैठकर ड्यूटी का समय व्यतीत कर रहे हैं क्या जब यही अधिकारी फील्ड में निकल कर बिजली चेकिंग अभियान चलाते हैं उस समय विद्युत की पोल और ट्रांसफार्मर से लटकते हुए नंगे तार वह भी जमीन से लगभग 3 फुट के ऊंचाई पर लटकते तार नहीं दिखते कहीं ऐसा ना हो किसी दिन कोई राहगीर वाहन चालक या कोई छुट्टा जानवर उसका शिकार ना हो जाए प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर से लटकते नंगे तार समेत बिना घेराबंदी किए ही छोड़ दिया गया है.

लगे हुए लकड़ी के विद्युत पोल व गलियों में लगे हुए लोहे के विद्युत पोल में हल्की सी बारिश में भी करंट उतरने जैसी समस्याओं को लेकर कई बार लोगों ने शिकायत किया लेकिन आज तक इस समस्या का निवारण नहीं हुआ बात की जाए देश के प्रधानमंत्री की तो देश को डिजिटल इंडिया बनाने को लेकर ताली ठोकर दावा करते हैं नजर आते हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी ओल्ड इंडिया बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!