विद्युत कर्मियों की मनमानी से बौखलाए उपभोक्ता सदमे में, उच्चाधिकारियों से की शिकायत
मामला मीटर रीडिंग से अधिक बिल आने का
भीटी अंबेडकरनगर। विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मीटर रीडिंग से ज्यादा विभाग द्वारा बिल भेजने पर उपभोक्ता सदमे में गया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने उपखंड अधिकारी भीटी से 25 फरवरी को किया था। जिसमें जेई भीटी के द्वारा एसडीओ को जांच सौंप दी गई थी। लेकिन एक माह बाद भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया है।
मामला भीटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत मदारभारी निवासी राधेश्याम जायसवाल का है। जिनकी कपड़े की दुकान पंचमदास कुटी पर स्थित है। पीड़ित ने बीते वर्ष 28 अगस्त को अपना संपूर्ण बिल जमा कर दिया था। जिसके कुछ दिनों बाद बिजली की शार्ट सर्किट से मीटर जल गया था।जिसकी शिकायत पीड़ित ने उसी समय विद्युत हेल्पलाइन 1912 समेत भीटी विधुत उपकेंद्र पर किया था।
Also Read : खाट पर लेटे देवर का भाभी ने काटा प्राइवेट पार्ट, आनन-फानन में भेजा गया अस्पताल
शिकायत के एक सप्ताह बाद नया मीटर विभाग के द्वारा लगाया गया। पीड़ित का आरोप है कि मीटर रीडर के द्वारा बीते वर्ष 10 सितंबर को पहली बार मीटर की रीडिंग की गई थी। जिसमें 93 यूनिट पर 947 रुपये का बिल आया था। इसके बाद दूसरी रीडिंग 633 यूनिट पर 26614 रुपये विधुत का बिल विभाग द्वारा भेज दिया गया है। पीड़ित भारी भरकम बिल देखकर सदमे में आ गया कि इतने कम यूनिट का इतना ज्यादा बिल कैसे आ रहा है।