लालगंज एसडीएम की गिरफ्तारी के लिए कलेक्ट्रेट पर कर्मचारी संघ का जोरदार धरना प्रदर्शन
अंबेडकर नगरl कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने लालगंज में तैनात उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव के विरुद्ध में सभी कलेक्ट्रेट कर्मियों ने किया जोरदार धरना प्रदर्शन, जिसमें उत्तर कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिलामंत्री प्रतीक टंडन द्वारा बताया गया कि जनपद लालगंज में तैनात नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा को एसडीएम द्वारा लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर अधमरा कर दिया गया उसके बाद जब जी नहीं भरा तो दिनांक दो अप्रैल 2022 को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में जाकर छाती व गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
इस प्रकरण में जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी पूर्ण रूप से इस कृत्य के सहभागी है जबकि इसके संबंध में थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ में धारा 302, 308, 323 ,452, 504 एसडीएम लालगंज के ज्ञानंद विक्रम सिंह यादव व तिल अन्य व्यक्ति के विरुद्ध में मुकदमा कायम किया गया किंतु अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।
जिससे पूरे प्रदेश के कर्मचारी इस कदर घटना से भयभीत हो चुके हैं कलेक्ट्रेट सभी कर्मचारियों ने अंबेडकर नगर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन। धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार शुक्ला, विमल शंकर सिंह ,राजहंस वर्मा, साधुराम दुबे ,सुखराम, राजेश कुमार वर्मा ,रामलौट शर्मा, चंद्रप्रकाश, आनंद मोहन, तहजीब हैदर, दयाराम वर्मा, राम किशुन प्रजापति, चंद्रशेखर वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजपत, आज्ञाराम ,चंद्रभान ,सत्य प्रकाश एवं जयप्रकाश पांडे आदि भारी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।