Local

रेहड़ी व पटरी व्यवसायियों की आर्थिक उन्नति का आधार हैं पीयम स्वनिधि योजना – केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां.

  • चेयरमैन गुडडू खान ने मंत्री पंकज चौधरी को चाँदी के मुकुट से स्वागत किया.

सड़क किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वाले सभी दुकानदारों को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिए शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत नौतनवां नगर की समीक्षा नगर के पी0डब्ल्यू0डी0 डाकबंगले में मुख्य अतिथि भारत सरकार में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद महराजगंज पंकज चौधरी व विशिष्ट अतिथि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी की अगुआई में की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने सफलता पूर्वक किया।

कार्यक्रम में स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।कार्यक्रम में नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने मुख्य अतिथि को चाँदी का मुकुट व अन्य अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि “कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों का घाव झेल चुके पटरी व्यवसायियों की आर्थिक उन्नति के लिए डबल इंजन की सरकार ने पीयम स्वनिधि योजना शुरू की है ताकि लोग अपने साथ-साथ देश की उन्नति में भागीदारी बन सके।

विशिष्ट अतिथि ने कहा कि “इस योजना के तहत रेहड़ी -पटरी व्यवसायियों को अपना स्वरोजगार करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बिना गारण्टी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैं ताकी लोग आत्मनिर्भर बन सके। नौतनवां ब्लाक प्रमुख ने बताया कि “सरकार द्वारा जो भी जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसका फायदा अब धरातल पर नजर आने लगा है जिससे देश नई दिशा व दशा तय कर रहा हैं।

पालिका अध्यक्ष ने उपस्थित व्यवसायियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “नौतनवां नगर में निर्धारित लक्ष्य 1016 के सापेक्ष 738 लोगो को प्रथम क़िस्त का ऋण उपलब्ध कराया गया हैं वही 25 लोगो ने द्वितीय क़िस्त का ऋण लेकर अपने व्यवसाय को नई उड़ान दे रहे है।

इस अवसर पर कन्हैया लाल साहू , प्रेम जयसवाल ,सोनौली साहू बाबा ,समीर त्रिपाठी, बबलूसिंह, अजय अग्रहरी, प्रदीप सिंह,राजेश्वर सिंह,बंटी पाण्डेय,राधेश्याम सिंह, राजेश ब्वायड, धीरेन्द्र सागर,प्रमोद पाठक, पालिका के प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, संतोष श्रीवा0,रविकांत वर्मा, बिन्दु सिंह, अमित कुमार, राजकुमार गौड़,गिरजा श्रीवास्तव, सुरजीत कौर,महेन्द्र जाय0 तथा नगर स्थित बैंक के सभी शाखा प्रबंधक, रेहड़ी पटरी दुकानदार व सभासद गण उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा तहसील प्रभारी नौतनवां रतन गुप्ता की रिपोर्ट.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!